Corona Vaccine: 18 से 45 वालों को वैक्सीन के लिए देना होगा चार्ज, BMC ने जारी किया आदेश
Advertisement

Corona Vaccine: 18 से 45 वालों को वैक्सीन के लिए देना होगा चार्ज, BMC ने जारी किया आदेश

Corona Vaccine Price: BMC की तरफ से कहा गया है कि 18 से 45 की उम्र वालों को प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपये देकर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवानी होगी. 

फाइल फोटो.

मुंबई: 1 मई से देश में 18 से 45 वर्ष की आयुवर्ग के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई जाएगी. इसको लेकर लोगों के मन में बड़ा सवाल यह है कि 18 से 45 वालों को भी वैक्सीन फ्री मिलेगी या नहीं? BMC की तरफ से इस बाबत कहा गया है कि 18 साल से 45 तक के लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में 250 रूपये देकर वैक्सीन लगवानी होगी, हालांकि इस पर अंतिम फैसला अभी होना 
है. 

प्राइवेट अस्पतालों में लगेगी वैक्सीन

बता दें, केन्द्र सरकार के आदेश के तहत आने वाली 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) देने की बात कही गई है. BMC ने इसी बाबत जानकारी दी है. BMC की तरफ से कहा गया है कि 18 से 45 की उम्र वालों को प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपये देकर वैक्सीन लगवानी होगी.

फिलहाल 63 केन्द्रों पर हो रहा वैक्सीनेशन

फिलहाल बीएमसी के जिन 63 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन हो रहा है वहां सिर्फ 45 से ऊपर उम्र वाले लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. यहां 18 से 45 साल के लोगों को वैक्सीन नहीं दी जाएगी. हालांकि 18 से 45 के लोगों को वैक्सीन मुफ्त देनी है या नहीं इस पर बुधवार को कैबिनेट में फैसला होना बाकी है.

एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें

बता दें, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना (Corona) के 66,358 नए केस सामने आए हैं. इसीके साथ महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर अब 44,10,085 हो गई है. पिछले  24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में कोरोना से 895 (एक दिन के दौरान सबसे ज्यादा) मौतें हुई हैं. महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब  66,179 हो गई है.

यह भी पढ़ें: दिल दहला देने वाला है दिल्ली के श्मशानों का मंजर, दाह संस्कार के लिए 20-20 घंटे की वेटिंग

अब तक 36,69,548 मरीज हुए ठीक

महाराष्ट्र में आज 67,752 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. महाराष्ट्र में अब तक 36,69,548 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 3999 नए केस सामने आए हैं. मुंबई में अब कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6,35,483 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान मुंबई में कोरोना से 59 मौतें हुई हैं. मुंबई में कोरोना से अब तक कुल 12,920 मौतें हो चुकी हैं.

LIVE TV

Trending news