जमीन खा गई या आसमान निगल गया! आखिर कहां गए भारत के 2 युवक, कहीं चालबाज चीन की चाल तो नहीं !
Advertisement
trendingNow12367698

जमीन खा गई या आसमान निगल गया! आखिर कहां गए भारत के 2 युवक, कहीं चालबाज चीन की चाल तो नहीं !

Arunachal Men Missing: अरुणाचल प्रदेश के दो युवक पिछले दो सालों से लापता हैं. अंदेशा है कि दोनों चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की हिरासत में हैं. परिवार वालों का कहना है कि लास्‍ट बार दोनों को चीन की सीमा के पास देखा गया थाा.

जमीन खा गई या आसमान निगल गया! आखिर कहां गए भारत के 2 युवक, कहीं चालबाज चीन की चाल तो नहीं !

 

 Arunachal Men Missing For 2 Years: अरुणाचल प्रदेश के दो युवक बटेलुम टिकरो और उनके चचेरे भाई बैंसी मन्यु पिछले दो सालों से लापता हैं.  अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले के चगलागाम क्षेत्र से 19 अगस्त 2022 को दोनों लापता हुए थे. दोनों उस दौरान लापता हो गए थे जब वे सीमा के पास ऊंचाई वाले क्षेत्र में औषधीय जड़ी-बूटियों की तलाश करने गए थे. तब से उनका कुछ पता नहीं चल पाया है.

भाई का दावा- चीन के कब्‍जे में भाई
टिकरो के भाई दिशांसो चिकरो ने मीडिया को बताया ‘‘मुझे पता चला है कि उन्हें चीनी सेना ने हिरासत में लिया है.’’ चिकरो ने कहा कि उन्होंने अपने भाइयों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए कई बार स्थानीय सैन्य अधिकारियों से संपर्क किया है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बताया गया कि भारतीय सेना ने चीनी सेना के समक्ष यह मुद्दा उठाया था लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला है.’’

चीन नहीं कर रहा कबूल
अंजॉ के विधायक और राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री दासंगलू पुल ने पुष्टि की कि दोनों औषधीय जड़ी-बूटियों की तलाश करते समय चीन की सीमा पर लापता हो गए थे. उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया, ‘‘चीनी पक्ष ने अभी तक यह स्वीकार नहीं किया है कि अरुणाचल के दोनों युवा उनकी हिरासत में हैं. मुझे बताया गया है कि दोनों जीवित हैं.’’

2022 में हुए लापता
चिकरो ने दोनों के लापता होने के बाद नौ अक्टूबर 2022 को ह्युलियांग पुलिस थाने में गुमशुदगी की दो शिकायतें दर्ज कराई थीं. चिकरो द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया, ‘‘कुछ ग्रामीणों ने उन्हें आखिरी बार 24 अगस्त 2022 को सीमावर्ती क्षेत्रों में देखा लेकिन तब से दोनों के बारे में कुछ सुराग नहीं मिल पाया है.’’

सेना ने भी उठाया मामला
दोनों लापता व्यक्तियों के आधार कार्ड के अनुसार टिकरो दोइलियांग का निवासी है और मन्यु अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले के मन्यु चिपरोगाम का निवासी है. टिकरो अविवाहित है जबकि मन्यु विवाहित है और उसके दो छोटे बच्चे हैं. अंजॉ जिला परिषद के अध्यक्ष सोबलम पुल ने कहा कि उन्हें पता चला है कि स्थानीय सैन्य अधिकारियों ने सीमा पर आयोजित हुई ‘फ्लैग मीटिंग’ में चीनी सेना के समक्ष अरुणाचल प्रदेश के दो लापता व्यक्तियों का मुद्दा उठाया था.

परिवार खोजने की कर रहा अपील
उन्होंने फोन पर 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ''मुझे नहीं पता कि फ्लैग मीटिंग में चीनी सेना ने क्या जवाब दिया. दोनों व्यक्तियों के माता-पिता हमसे कुछ कदम उठाने का लगातार आग्रह करते हैं. लेकिन हम असहाय हैं. हमें उम्मीद है कि वे सुरक्षित घर लौट आएंगे.'' यह पहली बार नहीं है कि अरुणाचल प्रदेश के निवासी सीमा पर लापता हो गए हैं या उन्हें चीन की पीएलए ने हिरासत में लिया है. हालांकि, ज़्यादातर मामलों में ऐसे लोग कुछ दिनों या हफ़्तों के बाद घर लौट आते हैं. यह पहली बार है कि लगभग दो वर्षों से लापता दो व्यक्तियों का कोई पता नहीं लगा है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news