Trains Delayed: Fog की वजह से 26 ट्रेंने हुईं लेट, Indian Railways ने जारी की लिस्ट
Advertisement
trendingNow1830116

Trains Delayed: Fog की वजह से 26 ट्रेंने हुईं लेट, Indian Railways ने जारी की लिस्ट

Trains Delayed: कोहरे (Fog) की वजह से सुपरफास्ट ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है. भारतीय रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, कोहरे से कई ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं. इसकी सूचना जारी की जा चुकी है. अगर कोहरा बढ़ता है तो ट्रेनें और ज्यादा लेट हो सकती हैं.

कोहरे के कारण 26 ट्रेनें हुईं लेट (फाइल फोटो) | फोटो साभार: PTI

नई दिल्ली: उत्तर भारत के कई शहरों में छाए कोहरे (Fog) का असर ट्रेनों पर पड़ रहा है. जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. कोहरे के कारण 26 ट्रेनें लेट चल रही हैं या देरी से चलेंगी.

  1. डिब्रूगढ़-नई दिल्ली स्पेशल (02569) 2 घंटे देरी से चल रही है
  2. सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (02563) 1 घंटा 45 मिनट लेट
  3. प्रयागराज-नई दिल्ली स्पेशल (02417) 2 घंटे 15 मिनट लेट

कोहरे की वजह से सुपरफास्ट ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है. भारतीय रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, कोहरे से कई ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं. इसकी सूचना जारी की जा चुकी है. अगर कोहरा बढ़ता है तो ट्रेनें और ज्यादा लेट हो सकती हैं.

डिब्रूगढ़-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन हुई लेट

बता दें कि डिब्रूगढ़-नई दिल्ली स्पेशल (02569) 2 घंटे देरी से चल रही है. पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (02801) तय समय से ढाई घंटे लेट है. प्रयागराज-दिल्ली स्पेशल (04217) 4 घंटे 45 मिनट देरी से चल रही है. कामाख्या-दिल्ली स्पेशल (05955) 2 घंटे लेट है.

ये भी पढ़ें- IRFC IPO: आज से खुला IPO, पैसा लगाएं या रहें दूर, समझिए सबकुछ

सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन की रफ्तार हुई धीमी

कोहरे (Fog) के कारण सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (02563) 1 घंटा 45 मिनट देरी से चल रही है. गोरखपुर-नई दिल्ली-हिसार स्पेशल ट्रेन (02451) 1 घंटा 45 मिनट लेट है. कानपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से चल रही है.

कोहरे के कारण प्रयागराज-नई दिल्ली स्पेशल भी हुई लेट

वहीं रीवा-आनंद विहार-रीवा स्पेशल ट्रेन (02275) 1 घंटा 15 मिनट देरी से चल रही है. प्रयागराज-नई दिल्ली स्पेशल (02417) 2 घंटे 15 मिनट लेट है. भागलपुर-आनंद विहार स्पेशल 1 घंटा 30 मिनट देरी से चल रही है.

इसके अलावा सियालदाह-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल (02313) 1 घंटा 45 मिनट देरी से चल रही है. फैजाबाद-दिल्ली-फैजाबाद स्पेशल (04205) भी 1 घंटा 45 मिनट लेट है. राजगीर-नई दिल्ली स्पेशल (02391) 1 घंटा 45 मिनट देरी से चल रही है.

ये भी पढ़ें- बर्फबारी के बाद दुनियाभर से आईं एक से बढ़कर एक तस्वीरें, नहीं हटा पाएंगे नजर

प्रतापगढ़-दिल्ली स्पेशल (04207) 1 घंटा देरी से चल रही है. लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ मेल स्पेशल (02229) 2 घंटे 15 मिनट लेट है. जयनगर-दिल्ली स्पेशल (0465) 1 घंटा 30 मिनट देरी से चल रही है.

लखनऊ-नई दिल्ली स्पेशल (02429) 1 घंटा 30 मिनट देरी से चल रही है. मानिकपुर-निजामुद्दीन स्पेशल (02447) 1 घंटा लेट है. विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन स्पेशल (02805) 1 घंटा 45 मिनट देरी से चल रही है. अमृतसर-निजामुद्दीन-मुंबई स्पेशल 2 घंटे लेट है.

VIDEO-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news