Corona को हराने के लिए Delhi Government ने लिए 4 सख्त फैसले, आप भी जानिए
Advertisement
trendingNow1887053

Corona को हराने के लिए Delhi Government ने लिए 4 सख्त फैसले, आप भी जानिए

दिल्ली में कोरोना पर लगाम लेने के लिए राज्य सरकार ने 4 सख्त फैसले लिए हैं. इसमें कुंभ से लौटने वाले लोगों को क्वारंटीन करना, निजी अस्पतालों और एयरलाइन के खिलाफ FIR दजर् करने जैसे फैसले शामिल हैं.  

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, जिस पर अंकुश लगाने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कई सख्त फैसले लिए हैं. इसमें सबसे बड़ा फैसला पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाना, प्राइवेट अस्पतालों और एयरलाइन के खिलाफ FIR दर्ज करना है. आइए जानते हैं इनके बारे में...

निजी अस्पतालों के खिलाफ FIR

अब प्राइवेट अस्पतालों को खाली बेड़ों की जानकारी लगातार दिल्ली सरकार की ऐप पर अपडेट करनी होगी. ऐसा ना करने पर या बेड की गलत जानकारी देने पर अस्पतालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. वहीं दोबारा यही गलती करने पर इससे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:- इस तारीख से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को लगेगी वैक्‍सीन, सरकार का फैसला

कुंभ स्नान कर लौटने वाले होम क्वारंटीन

हरिद्धार में बड़ी संख्या में लोगों ने कुंभ स्नान किया है, जिसमें दिल्ली के लोग भी काफी संख्या में शामिल हुए. पिछले कुछ दिनों में कुंभ में स्नान के दौरान बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित हुए. ऐसे में दिल्ली सरकार ने कुंभ स्नान कर लौटने वाले लोगों को क्वारंटीन करने का फैसला लिया. कुंभ से आने वाले श्रद्धालुओं को 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन अनिवार्य किया, ताकि उनके परिजनों को कोरोना से बचाया जा सके.

ये भी पढ़ें:- Varun Dhawan के बेहद करीब नजर आईं Kriti Sanon, पत्नी को ना हो जाए जलन

कोरोना मरीजों के लिए 80% बेड आरक्षित

केजरीवाल सरकार की तरफ से 80 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं. नर्सिंग होम और प्राइवेट अस्पतालों में 80 प्रतिशत बेडों को रिजर्व किया गया है. इसके संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. कोरोना मरीजों के लिए 80 प्रतिशत बेड रिजर्व न करने पर कार्रवाई की कड़ी चेतावनी दी गई है. इसके अलावा 80 प्रतिशत ICU बेड भी कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए आरक्षित किए गए हैं, ताकि कोरोना मरीजों को बेड की दिक्कत का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें:- दिल्‍ली में रात से Lockdown लागू, ये चीजें 26 अप्रैल तक रहेंगी पूरी तरह से बंद

एयरलाइन के खिलाफ एफआईआर दर्ज

केजरीवाल सरकार की तरफ से 4 एयरलाइन के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है. एयरलाइन की तरफ से यात्रियों को लाते समय उनकी आरटी पीसीआर रिपोर्ट चैक नहीं की जा रही थी. इसके कारण कोरोना संक्रमित मरीजों के दिल्ली आने और फ्लाइट में अन्य यात्रियों के संक्रमित होने का खतरा था. ऐसे में एयरलाइनों की तरफ से ठीक तरह से जिम्मेदारी नहीं निभाने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news