Mamata Banerjee के पैर में लगी चोट के मामले में TMC ने FIR दर्ज कराई है. इसमें पीएम मोदी के स्कूटी वाले बयान पर भी सवाल उठाया गया है. वहीं अस्पताल में भर्ती बनर्जी ने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर नंदीग्राम में हुए कथित हमले (Nandigram Attack) में उनके बायें पैर की हड्डी टूटी है. एक्स-रे रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. इस बीच जानकारी मिली है कि TMC सुप्रीमो पर हमले की शिकायत करने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 6 सांसद शुक्रवार को दिल्ली आकर निर्वाचन आयोग (Election Commission) से मुलाकात करेंगे.
टीएमसी नेता फरहाद हकीम ने बताया, 'हमारे सांसद कल सौगात रॉय (Saugata Roy) के नेतृत्व में ECI जा रहे हैं. जांच की मांग करने के लिए. BJP के एक सांसद ने कहा था कि 10 तारीख का इंतजार कीजिए और देखिए. इसके बाद ADG (लॉ एंड ऑर्डर) और DG को उनके पदों से हटा दिया गया. जिस वक्त ममता बनर्जी पर हमला हुआ वहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई पुलिस या MGMT नहीं था? इस सब की जांच होनी चाहिए.'
ममता बनर्जी के बायें पैर की एक्स-रे रिपोर्ट-
इसी बीच ममता बनर्जी ने अस्पताल से एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वे टीएमसी समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही हैं. उन्होंने कहा, 'मैं अगले कुछ दिनों में सेहतमंद होकर अस्पताल से वापस लौटूंगी और चुनावी क्षेत्रों का दौरा करूंगी. इस दौरान अगर जरूरत पड़ी तो व्हील चेयर का इस्तेमाल भी करूंगी.'
দলনেত্রীর @MamataOfficial আবেদন pic.twitter.com/SPoD3m7Iu3
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) March 11, 2021
वहीं दूसरी तरफ, TMC नेता पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) ने सीएम बनर्जी पर हमले की निंदा करने के लिए काले झंडे (Black Flag) लहराने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक सभी कार्यकर्ता मौन रहेंगे और काली पट्टियों से अपने मुंह को ढक कर हमले की निंदा करेंगे.
Tomorrow from 3pm-5pm we will raise black flags and cover our mouths with black bands as a mark of silent protest, condemning the incident (CM Mamata Banerjee getting injured in Nandigram): West Bengal minister Partha Chatterjee pic.twitter.com/W3WpURW4Ly
— ANI (@ANI) March 11, 2021
ये भी पढ़ें:- शादी में फोटो खींचने पर टोका, मनचलों ने चाकू गोदकर कर दी दुल्हन के चाचा की हत्या
VIRAL VIDEO
बुधवार को नंदीग्राम सीट से नामंकन दाखिल करने के बाद ममता बनर्जी ने अपने ऊपर हमला होने का आरोप लगाया था. उन्होंने बताया कि मंदिर से लौटकर वक्त 4 से 5 लोगों ने कार के दरवाजे को धक्का दिया. इस हादसे में उनका पैर कार के दरवाजे में फंस गया और उन्हें चोट लग गई. इस पर सीएम ममता ने कहा, 'यह हादसा नहीं बल्कि एक साजिश है. उस वक्त मेरे साथ प्रशासन का कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था.'
ये भी पढ़ें:- महंगाई की मार झेल रहे लोगों को एक और झटका, बढ़ने वाले हैं TV के दाम
इस हादसे के वक्त छात्र सुमन मैती मौके पर मौजूद थे. उनका कहना है कि जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यहां पहुंचीं, तब उनको देखने के लिए भीड़ जमा हो गई और लोग उन्हें घेरकर खड़े हो गए. इस दौरान उन्हें गर्दन और पैर पर चोट लगी. किसी ने उन्हें धक्का नहीं दिया. उनकी कार धीरे-धीरे चल रही थी.'
ये भी पढ़ें:- ममता की चोट पर TMC नेता का भड़काऊ बयान, बोले- अगर गुजरात में होता तो 'गोधरा' हो जाता
वहीं विपक्ष ने ममता के साजिश के आरोपों को खारिज कर दिया और उनसे पूछा कि आखिर Z+ सुरक्षा घेरे में कैसे बाहरी लोग घुस गए. बंगाल बीजेपी उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि इस स्टंट के जरिए ममता सहानुभूति पैदा करने की कोशिश कर रही हैं. जब इस बारे में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से बात की तो उन्होंने कहा कि ममता ने चुनावी मुश्किलों को भांपते हुए इस पब्लिक स्टंट की योजना बनाई है.
LIVE TV