जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व आईएएस, कहा- 'यह मेरे लिए घर वापसी है'
Advertisement
trendingNow1510301

जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व आईएएस, कहा- 'यह मेरे लिए घर वापसी है'

जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला सरकार के दौरान 659 नई प्रशासनिक इकाइयों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनोद कौल कांग्रेस में शामिल हो गए.

जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व आईएएस, कहा- 'यह मेरे लिए घर वापसी है'

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला सरकार के दौरान 659 नई प्रशासनिक इकाइयों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनोद कौल कांग्रेस में शामिल हो गए.

कांग्रेस के पूर्व मंत्री मनोहर नाथ कौल के बेटे विनोद (62) जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख गुलाम अहमद मीर की उपस्थिति में बुधवार को कांग्रेस में शामिल हुए.

कौल ने बताया, "मैं बुधवार को श्रीनगर में हुए एक कार्यक्रम में कांग्रेस में शामिल हो गया. यह एक तरह से मेरे लिये घर वापसी है क्योंकि मैं उस परिवार से संबंध रखता हूं जो जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस से जुड़ा रहा है." 

उन्होंने कहा, "मैं राजनीति में आया हूं, इसकी एकमात्र वजह कांग्रेस है. लिहाजा मैंने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए यात्रा शुरू की." 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news