UP Politics: आजम और राजभर के बेटे आपस में भिड़े, इस मुद्दे पर अब्दुल्ला-अरविंद में हुई नोंकझोंक
Advertisement
trendingNow11268495

UP Politics: आजम और राजभर के बेटे आपस में भिड़े, इस मुद्दे पर अब्दुल्ला-अरविंद में हुई नोंकझोंक

Arvind Rajbhar-Abdullah Azam Clash: आजम खान के एक बयान को लेकर अरविंद राजभर और अब्दुल्ला आजम एक-दूसरे के आमने सामने आ गए. जहां अब्दुल्ला आजम ने झूठ नहीं बोलने की हिदायत दी तो वहीं अरविंद राजभर ने भी उनकी बात का जवाब दिया.

अब्दुल्ला-अरविंद में हुई नोंकझोंक.

Abdullah Azam-Arvind Rajbhar Clash On Social Media: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर आजम खान (Azam Khan) के कथित बयान को लेकर अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) और ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar) के बेटे अरविंद राजभर (Arvind Rajbhar) के बीच ट्विटर पर तीखी नोंकझोंक हुई. इस बातचीत में जहां आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने अरविंद राजभर को झूठ नहीं बोलने की हिदायत दी तो वहीं अरविंद राजभर ने भी कड़े शब्दों में जवाब दिया. गौरतलब है कि जहां अब्दुल्ला आजम समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं तो वहीं दूसरी अरविंद राजभर की पार्टी सपा की गठबंधन की साथी है.

  1. अब्दुल्ला आजम ने एसबीएसपी को दी हिदायत
  2. अरविंद राजभर का अब्दुल्ला को करारा जवाब
  3. आजम खान के बयान पर दोनों में छिड़ा विवाद

आजम के बयान पर अब्दुल्ला-अरविंद आए आमने-सामने

बता दें कि हाल ही में उपचुनाव में हार के बाद एसबीएसपी के चीफ ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर तंज कसा था और उन्हें एसी कमरों से बाहर निकलने की सलाह दी थी. बाद में आजम खान ने भी कहा था कि हमने उन्हें कभी धूप में खड़े नहीं देखा. हालांकि आजम खान ने किसी का नाम लिए बिना ये बात कही थी. अब आजम खान और अरविंद राजभर के बीच इस बात को लेकर नोंकझोंक हो रही है कि ये बात आजम खान ने अखिलेश यादव के लिए कही या ओमप्रकाश राजभर के लिए.

अब्दुल्ला आजम ने दी झूठ न बोलने की हिदायत

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने ट्वीट किया, सवाल- ओपी राजभर कहते हैं कि अखिलेश यादव AC कमरे से नहीं निकलते? आजम खां- हमने उन्हें (ओ पी राजभर) कभी धूप में खड़ा नहीं देखा. झूठ न बोलें, सच बोलें तो बेहतर होगा.

अरविंद राजभर ने दिया करारा जवाब

फिर, इसका जवाब देते हुए ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने ट्वीट किया, 'जुबान से निकले हुए शब्द वापस नहीं लिए जा सकते हैं अब सफाई देकर और संदेह उत्पन्न न किया जाय.' जान लें कि ट्वीट के साथ में अरविंद राजभर ने अब्दुल्ला आजम के ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया.

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी और ओमप्रकाश राजभर की पार्टी एसबीएसपी में दूरियां बढ़ने की भी खबर है. एसबीएसपी ने राष्ट्रपति चुनाव में सपा की तरह विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन नहीं किया. इससे पहले जब यशवंत सिन्हा यूपी में गठबंधन के विधायकों और सांसदों से मिलने आए थे तब सपा की तरफ से ओपी राजभर को निमंत्रण नहीं दिया गया था. हालांकि गठबंधन के अन्य साथी जयंत चौधरी को इस बैठक में बुलाया गया था.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

लाइव टीवी

Trending news