1 फरवरी को पेश होने वाला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का तीसरा बजट होगा. किसानों को उम्मीद है कि वित्त मंत्री उनके लिए कुछ खास ऐलान करेंगी. रिपोर्ट्स की माने तो खबर है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) की रकम में इजाफा किया जा सकता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को संसद में आम बजट (Budget 2021-22) पेश करेंगी. कोरोना महामरी के बाद आने वाले इस बजट से लोगों को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. वहीं वित्त मंत्री भी इशारा कर चुकी हैं कि इस बार का बजट स्पेशल होगा. ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस वजट में कृषि क्षेत्र के लिए कुछ खास ऐलान होंगे.
सूत्रों के अनुसार, केंद्र की मोदी सरकार कारोबारी साल 2021-22 के लिए कृषि लोन (Agriculture Loan) को 19 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ा सकती है. आंकड़ों के लिहाज से बढ़ोतरी करीब 25 फीसदी हो सकती है. अभी तक ये सीमा 15 लाख करोड़ रुपये थी. ऐसा में अगर ये बदलाव होता है तो ये किसानों के हित में बड़ा कदम माना जाएगा.
ये भी पढ़ें:- मशरूम बिरयानी का लुत्फ लेते दिखे Rahul Gandhi, खुद बनाया प्याज वाला रायता
यही नहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत किसान को सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं. लेकिन किसानों को लगता है कि आने वाले समय में हर 4 महीने पर मिलने वाली 2000 रुपये की किस्त बढ़कर 3000 रुपये हो जाएगी. योजना का लाभ अभी 11 करोड़ 50 लाख किसान उठा रहे हैं. लेकिन बजट में ये राशि बढ़ाने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली धमाके की जांच करेगी सबसे खूंखार खुफिया एजेंसी, दुनिया खाती है खौफ
अगर आप इस योजना में रजिस्टर्ड हैं और आपके खाते में 2000 रुपये की किस्त नहीं आई, तो टोल फ्री नंबर पर फोन कर बात रख सकते हैं. केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा किसानों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं. किसान पीएम-किसान हेल्पलाइन 155261 या टोल फ्री 1800115526 नंबर पर फोन कर सकते हैं. किसान मंत्रालय के नंबर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
VIDEO