VIDEO: मशरूम बिरयानी का लुत्फ लेते दिखे Rahul Gandhi, खुद बनाया प्याज वाला रायता
Advertisement
trendingNow1838543

VIDEO: मशरूम बिरयानी का लुत्फ लेते दिखे Rahul Gandhi, खुद बनाया प्याज वाला रायता

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कलान बिरयानी (मशरूम बिरयानी) के चटखारे लेने का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें तमिलनाडु के कुछ ग्रामीणों के साथ विशुद्ध दक्षिण भारतीय शैली में प्याज का रायता बनाते हुए भी देखा जा सकता है.

तस्वीर: यूट्यूब/विलेज कुकिंग चैनल

चेन्नई: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कलान बिरयानी (मशरूम बिरयानी) के चटखारे लेने का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें तमिलनाडु के कुछ ग्रामीणों के साथ विशुद्ध दक्षिण भारतीय शैली में प्याज का रायता बनाते हुए भी देखा जा सकता है. यूट्यूब पर ‘विलेज कुकिंग चैनल’ पर डाले गए इस वीडियो को अब तक 31.24 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.

  1. राहुल गांधी का वीडियो वायरल
  2. कलाम बिरयानी खाते दिख रहे हैं राहुल गांधी
  3. वीडियो में प्याज वाला रायता बनाते भी दिखे राहुल गांधी

पिछले सप्ताह गए थे तमिलनाडु की यात्रा पर

समझा जाता है कि पिछले सप्ताह राहुल गांधी की तमिलनाडु यात्रा के दौरान यह वीडियो बनाया गया जब उन्होंने राज्य के पश्चिमी हिस्सों का दौरा कर चुनावी बैठकें की थीं. उनके साथ करूर से कांग्रेस की सांसद एस जोतिमणि और तमिलनाडु के पार्टी प्रभारी दिनेश गुंडू राव को भी देखा जा सकता है.

प्याज-दही का बनाया रायता

वीडियो में राहुल गांधी को प्याज और दही से रायता बनाते हुए देखा जा सकता है जिसे तमिल में ‘वेंगयम’ और ‘तायिर’ कहा जाता है। वह इसे बनाने के बाद चख भी रहे हैं. इसके बाद भोजन करने से पहले वह ग्रामीणों से बातचीत करते हैं और पूछते हैं कि वे क्या करना चाहते हैं। इसपर एक ग्रामीण कहता है कि वह अमेरिका जाना चाहता है जिसपर गांधी को कहते सुना जा सकता है कि वह ‘अच्छे दोस्त’ सैम पित्रोदा के माध्यम से इसकी कोशिश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: आज ही के दिन पड़ी थी सबसे बड़ी विनाशलीला की नींव, इस एक व्यक्ति की वजह से मारे गए करोड़ों लोग

रोंबा नल्ला इरुक्कू

बाद में सभी को जमीन पर बैठकर केले के पत्ते पर मशरूम बिरयानी के चटखारे लेते देखा जा सकता है. खाने के दौरान कांग्रेस नेता ने बिरयानी पकाने वाले लोगों की तारीफ की और तमिल में 'रोंबा नल्ला इरुक्कू' कहा जिसका अर्थ होता है कि यह बहुत अच्छी है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news