एयर इंडिया ने कोलंबो उड़ान की टिकटों को रद्द किये जाने के लिए शुल्क को माफ किया
Advertisement
trendingNow1518799

एयर इंडिया ने कोलंबो उड़ान की टिकटों को रद्द किये जाने के लिए शुल्क को माफ किया

श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के दिन एक के बाद एक हुए लगातार आठ बम विस्फोटों में करीब 215 लोगों की मौत हो गई है और 400 से अधिक घायल हो गए हैं. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: श्रीलंका में आतंकवादी हमले के मद्देनजर 24 अप्रैल तक कोलंबो से आने और जाने की टिकटों को रद्द किये जाने और यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव के लिए सभी शुल्क माफ कर दिये हैं. इस हमले में 200 से अधिक लोग मारे गये हैं. इसके अलावा एयरलाइन्स ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि कोलंबो में भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के लिए जल्द पहुंचे. 

एयरलाइन ने ट्वीट किया, ‘‘श्रीलंका में स्थिति को देखते हुए एयर इंडिया ने 24 अप्रैल, 2019 तक यात्रा के लिए कोलंबो से अपनी उड़ानों के लिए टिकटों के पुनर्निर्धारण/रद्द करने के सभी शुल्क माफ कर दिए हैं.’’ एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी से कोलंबो के लिए प्रतिदिन दो उड़ानों का संचालन होता है जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस चेन्नई - कोलंबो के लिए प्रतिदिन उड़ान संचालित करती है. 

श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के दिन एक के बाद एक हुए लगातार आठ बम विस्फोटों में करीब 215 लोगों की मौत हो गई है और 400 से अधिक घायल हो गए हैं. इनमें से अधिकांश विस्फोट राजधानी कोलंबो में हुए हैं. प्रशासन ने पूरे देश में कर्फ्यू लागू कर दिया है. श्रीलंका में गृहयुद्ध के अंत के बाद यह सबसे बड़ा खूनखराबा वाला दिन है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, श्रंखलाबद्ध बम विस्फोटों में मृतकों की संख्या  बढ़कर 215 हो गई है. इनमें से दो बम विस्फोट अपराह्न् में कोलंबो के दो पड़ोसी इलाके में हुए हैं.

बम विस्फोट की शुरुआत कोलंबो स्थित कोच्चिकाडे के सेंट एंथनी चर्च से शुरू हुई, जहां सैकड़ों लोग ईस्टर की प्रार्थना सभा के लिए जमा हुए थे और आधा घंटे के भीतर ही यहां से 30 किलोमीटर दूर नेगोम्बो के सेंट सेबेस्तियन चर्च में विस्फोट हुआ और फिर कोलंबो से 250 किलोमीटर दूर पूर्व में बट्टिकालोआ में स्थित जियॉन चर्च में विस्फोट हुआ.

आत्मघाती हमलावरों ने ईस्टर की भीड़ के बीच खुद को उड़ा लिया 
आत्मघाती हमलावरों ने कोलंबो के तीन लक्जरी होटलों में ईस्टर की भीड़ के बीच खुद को उड़ा लिया. ये होटल सिनामन ग्रैंड (श्रीलंका के प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास के पास) शंगरी ला और किंग्सबरी होटल हैं.

अधिकारियों ने कहा कि मृतकों में 35 विदेशी नागरिक शामिल हैं, लेकिन फिलहाल उनकी नागरिकता का पता नहीं चल पाया है. मीडिया रपटों के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में एक चर्च के अंदर का भयावह नजारा दिखा, जिसकी छत विस्फोट में उड़ गई और फर्श पर छत की टाइल्स, लकड़ी के टुकड़े बिखरे पड़े हैं और सब खून से सना हुआ है. अल जजीरा की एक रपट में कहा गया, "कई लोगों को खून से लथपथ देखा जा सकता है, कुछ लोग उन लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं, जो गंभीर रूप से घायल हैं."

किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है
किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन एएफपी ने बताया कि श्रीलंका के पुलिस प्रमुख पुजुथ जयसुंदरा ने 10 दिन पहले राष्ट्रव्यापी अलर्ट जारी किया था कि आत्मघाती हमलावरों ने प्रमुख कैथोलिक चर्चो को निशाना बनाने की साजिश रची है. अलर्ट में कहा गया था, "एक विदेशी खुफिया एजेंसी ने जानकारी दी है कि एनटीजे (नेशनल तौहीत जमात) आत्मघाती हमलों के जरिए प्रमुख चचरें के साथ ही कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग को निशाना बनाने की साजिश रच रहा है." 

Trending news