VIDEO: अखिलेश यादव की पुलिस पर शर्मनाक टिप्पणी, भरी सभा में डांटते हुए कही ये कड़वी बात
Advertisement
trendingNow11100085

VIDEO: अखिलेश यादव की पुलिस पर शर्मनाक टिप्पणी, भरी सभा में डांटते हुए कही ये कड़वी बात

यूपी असेंबली के चुनाव (UP Assembly Election 2022) में बदजुबानी का सिलसिला लगातार जारी है. अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य के पुलिसकर्मियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी (Akhilesh Yadav Controversial Statement On Police) कर दी है. 

VIDEO: अखिलेश यादव की पुलिस पर शर्मनाक टिप्पणी, भरी सभा में डांटते हुए कही ये कड़वी बात

लखनऊ: यूपी के असेंबली चुनाव (UP Assembly Election 2022) में नेताओं की बदजुबानी के मामले जारी हैं. अब एसपी चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राज्य के पुलिसकर्मियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है. 

  1. 'तुमसे ज्यादा बदतमीज कुछ नहीं हो सकता'
  2. मंच के पास से भीड़ कम कर रहे थे पुलिसकर्मी
  3. 'भाजपा वालों ने रेट कार्ड इश्यू किए थे'

'तुमसे ज्यादा बदतमीज कुछ नहीं हो सकता'

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बुधवार को कन्नौज के तिर्वा में चुनावी जनसभा कर रहे थे. उसी दौरान वे पुलिसकर्मियों पर भड़क गए. पुलिस वालों को डांटते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'ए पुलिस वालों, ए पुलिस. क्यों कर रहे हो तमाशा. तुमसे ज्यादा बदतमीज कुछ नहीं हो सकता.' 

अखिलेश यादव इतने पर भी नहीं रुके. अखिलेश यादव ने कहा, 'बीजेपी वालों ने रेट कार्ड इश्यू करवाए थे. याद है कि नहीं याद है और एक जात के अधिकारी थे, एक जात के. जिन्होंने अन्याय किया था कि नहीं किया था.'

मंच के पास से भीड़ कम कर रहे थे पुलिसकर्मी

बताते चलें कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की जनसभा में मंच के पास काफी भीड़ थी. कई लोग धक्कामुक्की करते हुए मंच की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. उस दौरान पुलिस मंच के पास वाले घेरे में घुसने की कोशिश कर लोगों को हटा रहे थे, तभी अखिलेश यादव उन्हें हड़काने लगे और सभी पुलिसकर्मियों को बदतमीज करार दे दिया. 

'भाजपा वालों ने रेट कार्ड इश्यू किए थे'

अखिलेश ने पुलिसकर्मियों द्वारा मंच के पास से लोगों को हटाए जाने पर नाराजगी जताई और मंच से ही उन्होंने कहा, 'ऐ पुलिसवालों, क्यों कर रहे हो ये तमाशा, तुमसे ज्यादा बदतमीज कुछ नहीं हो सकता है, क्यों ऐसा कर रहे हो भाई?' अखिलेश यादव ने कहा, 'ये लगता है भाजपा वाले करवा रहे हैं, भाजपा वालों ने रेट कार्ड इश्यू किए थे, याद है कि नहीं.'

'जिंदगी भर वर्दी में वसूली करने वाले भी आ गए'

उन्होंने कहा, ''यहां बाहर के लोग भी आ गए होंगे, कहीं ऐसा तो नहीं कि बाहर के लोग आकर आपको गुमराह कर रहे हों. गांव-गांव में देख लेना झूठ फैला रहे होंगे. हम लोगों को साजिश करके लोकसभा का चुनाव हराया. वही झूठे लोग फिर से आ गए हैं. अब इन झूठे लोगों का इलाज करने की जिम्मेदारी आप लोगों की है. कुछ लोग वर्दी उतारकर भी आ गए हैं, जिन्होंने जिंदगी भर लूटा और वसूली किया.'

ये भी पढ़ें- आपको हैरान कर देगा SP के इस नेता का रिकॉर्ड, अपराधी नहीं; फिर भी 251 बार जा चुके हैं जेल

बीजेपी कैंडिडेट असीम अरुण पर किया कटाक्ष

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का इशारा असीम अरुण की तरफ था. कानपुर के पुलिस कमिश्नर रहे असीम अरुण ने नौकरी पूरी होने से 9 साल पहले सेवा से इस्तीफा दिया और बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. दलित जाति से आने वाले असीम अरुण को बीजेपी ने कन्नौज सदर सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. वे गांव-गांव जाकर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं, जिससे सपा बौखलाई हुई है.  

LIVE TV

Trending news