Monsoon Session से एक दिन पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, PM Modi भी रहेंगे मौजूद
Advertisement
trendingNow1944595

Monsoon Session से एक दिन पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, PM Modi भी रहेंगे मौजूद

Monsoon Session Of Parliament: मॉनसून सेशन से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इसमें सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने और अन्य कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.

फोटो साभार: ANI

नई दिल्ली: संसद का मॉनसून सत्र (Monsoon Session Of Parliament) 19 जुलाई से शुरू हो रहा है. इससे ठीक पहले 18 जुलाई को एक के बाद एक मीटिंग होने वाली हैं. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ऑल पार्टी मीटिंग (All Party Meeting) बुलाई है. यह बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी. ऑल पार्टी मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा लोक सभा स्पीकर ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जो आज शाम 4 बजे शुरू होगी.

  1. लोक सभा स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
  2. उप राष्ट्रपति ने बुलाई राज्य सभा सांसदों की मीटिंग
  3. पीयूष गोयल को लीडर ऑफ हाउस किया गया नियुक्त

बैठक में इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

बता दें कि बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) गठबंधन की बैठक भी आज आयोजित होगी. यह मीटिंग 3 बजे से शुरू होगी. मॉनसून सत्र में होने वाले कामकाज समेत कई मुद्दों को लेकर इस मीटिंग में चर्चा की जा सकती है. मॉनसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा.

VIDEO

ये भी पढ़ें- भारी बारिश की वजह से मुंबई में लैंडस्लाइड, 11 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सांसदों के साथ सोनिया गांधी करेंगी मीटिंग

इसके अलावा कांग्रेस (Congress) ने भी आज (रविवार को) अपने लोकसभा सांसदों की एक अहम बैठक बुलाई है. यह बैठक वर्चुअली आयोजित होगी, जिसे कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) संबोधित करेंगी.

मॉनसून सत्र में इतने बिल हो सकते हैं पास

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार इस मॉनसून सेशन में संसद में करीब 15 बिल पास कराने की कोशिश करेगी. इसमें प्रमुख रूप से डीएनए टेक्नोलॉजी बिल, असिस्टेट रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी बिल और ट्रिब्यूनल रिफॉर्म बिल शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- UPSC परीक्षा पास नहीं करने पर दे दी जान, IAS ने किया भावुक कर देने वाला ट्वीट

जान लें कि उप राष्ट्रपति और राज्य सभा चेयरमैन वेंकैया नायडू ने भी मॉनसून सत्र से पहले राज्य सभा सांसदों की मीटिंग बुलाई है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को राज्य सभा के लिए लीडर ऑफ हाउस नियुक्त किया गया है.

(इनपुट- ANI)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news