Allahabad University : भगवान कृष्‍ण के सिखाए जाएंगे मैनेजमेंट मंत्र, इस यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ 5 साल का कोर्स
Advertisement
trendingNow11950239

Allahabad University : भगवान कृष्‍ण के सिखाए जाएंगे मैनेजमेंट मंत्र, इस यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ 5 साल का कोर्स

Allahabad University BBA MBA Syllabus: इस खास कोर्स की बात करें तो इस पाठ्यक्रम में कुल 10 सेमेस्टर होंगे. इस कोर्स में छात्रों को विभिन्न चरणों में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री दी जाएगी. पाठ्यक्रम में भारतीय प्रबंधन विचार, आध्यात्मिकता और प्रबंधन, सांस्कृतिक लोकाचार और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और स्टार्टअप मैनेजमेंट जैसे विषय भी शामिल होंगे.

Allahabad University : भगवान कृष्‍ण के सिखाए जाएंगे मैनेजमेंट मंत्र, इस यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ 5 साल का कोर्स

Lord Krishna Management Mantra : इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) ने छात्रों को मैनेजमेंट के गुर मंत्र सिखाने के लिए अनोखा कोर्स शुरू किया है. यूनिवर्सिटी की कॉमर्स फैकिल्टी ने पांच साल का एकीकृत BBA-MBA कोर्स शुरू किया है. जिसमें छात्रों को भगवद्गीता, रामायण, उपनिषद और चाणक्य की शिक्षाएं भी सफलता के मंत्र के रूप में पढ़ाई और सिखाई जाएंगी. इस पाठ्यक्रम के छात्र देश-दुनिया के बिजनेस जगत की बड़ी हस्तियों के प्रबंधकीय फैसलों को जानने और समझने के साथ अष्टांग योग का अभ्यास भी करेंगे. 

सिलैबस को जानिए- Lord Krishna As Management Guru

इस खास कोर्स की बात करें तो इस पाठ्यक्रम में कुल 10 सेमेस्टर होंगे. इस कोर्स में छात्रों को विभिन्न चरणों में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री दी जाएगी. पाठ्यक्रम में भारतीय प्रबंधन विचार, आध्यात्मिकता और प्रबंधन, सांस्कृतिक लोकाचार और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और स्टार्टअप मैनेजमेंट जैसे विषय भी शामिल होंगे.

कोर्स की खासियत

इस कोर्स में यदि कोई छात्र पहले साल में पढ़ाई छोड़ता है तो उसे एक साल का सर्टिफिकेट मिलेगा. दूसरा साल कंप्लीट करने वाले को डिप्लोमा, वहीं तीसरे साल में बीबीए की डिग्री और पांचवें साल में एमबीए की डिग्री मिलेगी. पाठ्यक्रम समन्वयक शेफाली नंदन ने कहा कि इस कोर्स के सभी छात्रों को भारतीय प्रबंधन विचार और प्रथाओं के साथ उनके पेपर में आध्यात्मिकता और प्रबंधन, सांस्कृतिक लोकाचार, मानवीय मूल्य और प्रबंधन, अष्टांग योग, जीवन का समग्र दृष्टिकोण, ध्यान और तनाव के साथ-साथ जीवन कैसे संवारे जैसे सभी महत्वपूर्ण विषयों का पारंपरिक अध्ययन प्रदान किया जाएगा. शेफाली ने आगे ये भी कहा कि इसी कोर्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्टार्टअप मैनेजमेंट को भी प्रमुखता से जगह दी गई है.

भगवान कृष्ण से सीखिए मैनेजमेंट के गुर-Special Course For Commerce Student

मैनेजमेंट कोर्स में भगवान कृष्ण के मैनेजमेंट को सिखाने की वजह जानना भी बेहद जरूरी है. भगवान कृष्ण 16 कलाओं से पूर्ण थे. उन्होंने अपने कुशल प्रबंधन से धर्म और सच्चाई की लड़ाई लड़ने वाले पांडवों को संसाधनों की कमी के बीच भी सफलता दिलाई थी. ऐसे में मैनेजमेंट छात्र अगर इस कोर्स को करेंगे तो उन्हें जीवन में हर मोड़ पर कामयाब होने में आसानी होगी. आजकल स्पर्धा के इस दौर में शायद ही कोई छात्र गीता पढ़ने का समय निकाल पाता हो. ऐसे में जब कोर्स में ये पढ़ाई शामिल होगी तो इसके छात्रों को गहरे फायदे मिलेंगे. इस कोर्स में छात्रों को भगवान कृष्ण द्वारा गीता में जो उपदेश दिए गए थे उन्हें भी समझाया जाएगा. इसलिए यह कोर्स न सिर्फ नौकरी दिलाने बल्कि फ्यूचर में ग्रोथ यानी तरक्की दिलाने में भी मददगार बनेगा.

गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने मैनेजमेंट के जो सूत्र बताएं हैं वो आज भी आपको सफलता दिला सकते हैं. कृष्ण भगवान के सूत्र जरुर जानना सबके लिए जरूरी है. आप भी अपनी लाइफ में फॉलो करके बेस्ट मैनेजमेंट गुरु बन सकते हैं. 

1. अपने लक्ष्य पर फोकस करें... सफलता कदम चूमेगी. 2. टीम लीडर हैं तो साथ काम करने वालों को साथ लेकर चलें. 3. कर्म करें फल की चिंता न करें. 4. आपने काम पर अहंकार ना करें. 5. नया कौशल सीखें यानी खुद को लगातार अपडेट करें. 6.ऐसे काम न करें, जिनकी वजह से गलत लोगों की ताकत बढ़ती है. भगवान श्री कृष्ण ने गीता में सैकड़ों सूत्र दिए हैं. जिन्हें अपने दिनचर्या में उतारकर कोई भी अपना जीवन सफल बना सकता है.

 

Trending news