फिटकरी में एल्मुनियम सल्फेट होता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर तरह - तरह के बचाव सामने आ रहे हैं. लेकिन अफसोस की बात ये है कि इनमें ज्यादा चीजें या तो महंगी हैं या फिर इन्हें हर जगह ले जाना मुमकिन नहीं है. ऐसे में अगर आपको हाथ धोने के लिए कुछ नहीं मिल रहा हो तो फिटकरी आपके काम आ सकती है. सुनने में थोड़ा अटपटा लगे लेकिन इस देसी नुस्खे से आप बड़ी आसानी से बैक्टिरिया और वायरस से दूर रह सकते हैं.
डॉक्टर भी मानते हैं फिटकरी को गुणकारी
फोर्टिस अस्पताल में गाइनी विभाग की प्रमुख डॉ. सुनिता मित्तल का कहना है कि अगर घर या बाहर साबुन या सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं हो तो एक फिटकरी का टुकड़ा भी काम आ सकता है. फिटकरी में एल्मुनियम सल्फेट होता है जो पानी को बिलकुल साफ कर देता है. अगर पानी में एक टुकड़ा फिटकरी डालकर उससे हाथ धोते हैं तो बीमारियों से बचा जा सकता है. कुल मिलाकर फिटकरी घुले पानी से हाथ धोना सादे पाने से कहीं ज्यादा प्रभावी है.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल का कहना है कि हमारे बड़े बुजुर्ग भी फिटकरी के गुणों का लोहा मानते हैं. पानी साफ करना हो या फिर त्वचा में किसी चोट से खून रोकना. इन सभी में फिटकरी का इस्तेमाल होता रहा है. लेकिन अभी तक साइंटिफिकली फिटकरी से वायरस या बैक्टिरिया मरने पर कोई शोध नहीं हुआ है. इसलिए डॉक्टर लोगों को इसके इस्तेमाल को लेकर ज्यादा नहीं बता पाते हैं.
ये भी पढ़ें: सिर्फ इन तीन लक्षणों को जान लें, कोरोना आपके सामने फटक भी नहीं पाएगा
बताते चलें कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ा है. अभी तक देश में कुल 147 कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से तीन की मौत हो चुकी है जबकि 14 लोग ठीक भी हो चुके हैं. देश के कई राज्यों ने एहतियातन हेल्थ इमरजेंसी लागू कर दिया है.
ये वीडियो भी देखें: