Jammu Kashmir News: दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा एक जुलाई को अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल मार्गों से शुरू हुई. यात्रा 31 अगस्त को समाप्त होने वाली है.
Trending Photos
Amarnath Yatra 2023 News: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को महादेव गिर दशमी अखाड़ा में छड़ी-मुबारक श्री अमरनाथजी के महंत दीपेंद्र गिरि की उपस्थिति में श्री अमरनाथजी छड़ी मुबारक का पूजन किया. उप राज्यपाल ने भगवान शिव का आशीर्वाद लिया और सभी की शांति, समृद्धि, खुशी और कल्याण के लिए प्रार्थना की.
एक महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान
श्रावण शुक्ल अष्टमी के शुभ अवसर पर छड़ी-पूजन श्री अमरनाथजी तीर्थ स्थल की वार्षिक तीर्थयात्रा के समापन से पहले एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है. पवित्र गदा को छड़ी मुबारक यात्रा की पारंपरिक प्रथा के बाद 26 अगस्त को श्री अमरनाथ जी गुफा में ले जाया जाएगा.
इस अवसर पर डॉ मनदीप कुमार भंडारी, सीईओ, श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड; विजय कुमार, एडीजीपी कश्मीर; विजय कुमार बिधूड़ी, मंडलायुक्त कश्मीर, सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
चंद्रयान-3 की कामयाबी पर कही यह बात
चंद्रयान-3 की चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर सफल सॉफ्ट लैंडिंग पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, 'यह पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है। देश के 146 करोड़ लोगों, वैज्ञानिकों और प्रधानमंत्री को बधाई। खासकर जम्मू-कश्मीर में लोगों में काफी उत्साह देखा गया। यह हमारी G20 थीम के अनुरूप, पूरी दुनिया की भलाई के लिए है।’
उपराज्यपाल ने कहा, ‘जब भारत से कोई अंतरिक्ष मिशन लॉन्च किया जाता है, तो यह सिर्फ हमारे लिए नहीं बल्कि पूरी मानव जाति के लिए होता है। हमारी वैक्सीन मैत्री दुनिया के 120 देशों को दी गई.’
एक जुलाई को शुरू हुई थी अमरनाथ यात्रा
दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा एक जुलाई को अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल मार्गों से शुरू हुई. यात्रा 31 अगस्त को समाप्त होने वाली है. अब तक लाखों यात्री पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं.