उर्फी जावेद के कपड़ों का डिप्टी सीएम की पत्नी ने किया समर्थन, बोलीं- उसने जो भी किया उसमें कुछ गलत नहीं
Advertisement
trendingNow11523708

उर्फी जावेद के कपड़ों का डिप्टी सीएम की पत्नी ने किया समर्थन, बोलीं- उसने जो भी किया उसमें कुछ गलत नहीं

Amruta Fadnavis comment on urfi javed dress: अमृता फडणवीस ने कहा, 'एक महिला के रूप में उर्फी ने जो कुछ किया उसमें मुझे कुछ भी गलत नहीं लगता. उसने जो कुछ भी किया है खुद के लिए किया है.'

उर्फी जावेद के कपड़ों का डिप्टी सीएम की पत्नी ने किया समर्थन, बोलीं- उसने जो भी किया उसमें कुछ गलत नहीं

अपने पहनावे को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाली अभिनेत्री उर्फी जावेद को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवसी का समर्थन मिला है. उन्होंने कहा है कि एक महिला के रूप में उर्फी ने जो भी किया है, उसमें कुछ भी गलत नहीं है. दरअसल, उर्फी जावेद की अतरंगी ड्रेस को लेकर बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने आपत्ति जताई थी पूरे कपड़े पहनने की चेतावनी दी थी.

इस पर अमृता फडणवीस ने कहा, 'एक महिला के रूप में उर्फी ने जो कुछ किया उसमें मुझे कुछ भी गलत नहीं लगता. उसने जो कुछ भी किया है खुद के लिए किया है.'

अमृता फडणवीस ने बीते सप्ताह म्यूजिक वीडियो 'मूड बना लिया' को रिलीज किया था, वो यहां मीडिया से बात कर रही थीं. इस म्यूजिक वीडियो को मिले रेस्पॉन्स पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा, मेरा मानना ​​है कि महिलाओं को किसी से या किसी चीज से प्रभावित नहीं होना चाहिए. आलोचना हमेशा स्वीकार की जाएगी, जो उत्साहजनक है वह यह है कि लोगों ने नए गाने को सराहा है.

उर्फी पर क्या बोलीं अमृता फडणवीस?

भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र की महिला विंग की अध्यक्ष चित्रा वाघ और इंटरनेट सनसनी उर्फी जावेद के बीच हुए विवाद पर टिप्पणी करते हुए अमृता ने कहा, 'हर किसी के अपने विचार होते हैं.' उन्होंने कहा, 'अपने विचारों को व्यक्त करते हुए, चित्रा वाघ ने कहा कि अगर सीन की डिमांड के मुताबिक एक्टर को कुछ ऐसा पहनना पड़े तो उसे ऐसा करना होगा. हालांकि, सार्वजनिक रूप से ऐसे कपड़ों को पहनने के बारे में उनका मानना ​​है कि व्यक्ति को सावधान रहना चाहिए और संस्कृति का ख्याल रखना चाहिए. ये चित्रा वाघ की अपनी राय है और वह उसी के अनुसार कार्रवाई की मांग कर रही हैं.'

इससे पहले वाघ ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर से भी शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने वाघ की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया. बाद में वाघ ने इस मुद्दे को पुलिस के सामने भी उठाया. हालांकि, पुलिस द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जाने पर उर्फी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की धमकी दी थी.

कई दिनों के बाद भी वाघ को इस मामले में अपनी ही पार्टी का साथ नहीं मिला और पार्टी से इस पूरे मामले से खुद को दूर कर लिया.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news