CAA: इन राज्यों में फिर से हुई CAA विरोधी प्रदर्शनों की वापसी, आंदोलनकारियों ने सरकार को दी ये चेतावनी
Advertisement
trendingNow11307471

CAA: इन राज्यों में फिर से हुई CAA विरोधी प्रदर्शनों की वापसी, आंदोलनकारियों ने सरकार को दी ये चेतावनी

Anti CAA Protest 2022: करीब 2 साल की शांति के बाद संशोधित नागरिकता कानून (CAA) का विरोध एक बार फिर शुरू हो गया है. आंदोलनकारियो ने इसे लेकर सरकार को बड़ी चेतावनी भी दी है. 

CAA: इन राज्यों में फिर से हुई CAA विरोधी प्रदर्शनों की वापसी, आंदोलनकारियों ने सरकार को दी ये चेतावनी

Anti CAA Protest 2022: करीब 2 साल की शांति के बाद पूर्वोत्तर भारत में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ आंदोलन एक बार फिर शुरू हो गया है. उत्तर पूर्वी छात्र संगठनों (NESO) के आह्वान पर बुधवार को पूर्वोत्तर भारत के राज्यों की राजधानियों में विरोध प्रदर्शन करके सरकार से CAA को वापस लेने की मांग की गई. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक सरकार कृषि कानूनों की तरह सीएए को भी वापस नहीं ले लेती, तब तक ये आंदोलन खत्म नहीं होगा. उन्होंने सीएए की वापसी के साथ ही कई दूसरी मांगें भी सरकार के सामने उठाईं. 

असम में AASU ने किया प्रदर्शनों का नेतृत्व

असम में सीएए (CAA) के खिलाफ ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (AASU) ने विरोध प्रदर्शन किया. आसू, NESO से जुड़े कई संगठनों में से एक है. NESO में पूर्वोत्तर भारत के 8 छात्र संगठन जुड़े हुए हैं. NESO के सलाहकार और AASU नेता समुज्जल भट्टाचार्य ने कहा कि उनके संगठन ने सभी राज्यों की राजधानियों में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया.

CAA के अलावा ये मांगें भी हैं शामिल

भट्टाचार्य ने कहा कि सीएए की वापसी के साथ ही बाढ़ से संबंधित मुद्दे, प्रवासियों की बढ़ती आमद, सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम को समाप्त करना, स्वदेशी समुदायों को संवैधानिक सुरक्षा प्रदान करना, सभी पूर्वोत्तर राज्यों में स्वदेशी लोगों की रक्षा के लिए इनर लाइन परमिट लागू करना और असम समझौते, 1985 के खंड 6 का कार्यान्वयन कराने की मांगें भी शामिल हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि फिलहाल उनका संगठन शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रख रहा है. अगर सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले वक्त में इसे अगले लेवल तक भी ले जाया जा सकता है. 

कोरोना की वजह से 2020 में शांत हो गया था आंदोलन

बताते चलें कि वर्ष 2019 में असम, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में सीएए (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे. बाद में कोरोना महामारी शुरू होने पर वर्ष 2020 में उन्हें वापस ले लिया गया ता. शुरू हुआ था और कोविड -19 महामारी के प्रकोप से पहले 2020 तक कुछ समय तक जारी रहा. इस आंदोलन की आड़ में कई जगह हिंसा भी हुई, जिसे देखते हुए कई शहरों में कर्फ्यू भी लगाना पड़ा. 

कई संगठनों ने जताया है CAA का विरोध

NESO और AASU के अलावा कई आदिवासी संगठनों, कांग्रेस और कई अन्य राजनीतिक दलों ने भी सीएए का कड़ा विरोध किया है. इस कानून में प्रावधान है कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक आधार पर उत्पीड़न के शिकार हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाइयों को भारतीय नागरिकता प्रदान की जा सकती है. इसके लिए पीड़ितों का 31 दिसंबर, 2014 तक भारत में प्रवेश की शर्त रखी गई है. 

(एजेंसी इनपुट IANS)

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news