सेना ने कहा, 'जम्मू कश्मीर में सक्रिय हैं करीब 450 आतंकवादी'
Advertisement
trendingNow1496842

सेना ने कहा, 'जम्मू कश्मीर में सक्रिय हैं करीब 450 आतंकवादी'

सेना ने कहा,‘पीर पंजाल (पर्वत श्रृंखला) के उत्तरी इलाके में ज्यादा संख्या में आतंकवादी मौजूद हैं.

(प्रतीकात्मक फोटो)

उधमपुर: सेना ने गुरुवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में 450 आतंकवादी सक्रिय हैं. पाकिस्तान के समर्थन से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकी ढांचा अब भी मौजूद है और पड़ोसी देश तथा पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 16 आतंकवादी शिविर चल रहे हैं.

उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा,‘पीर पंजाल (पर्वत श्रृंखला) के उत्तरी इलाके में ज्यादा संख्या में आतंकवादी मौजूद हैं. कश्मीर घाटी में करीब 350 से 400 आतंकवादी सक्रिय हैं. पीर पंजाल के दक्षिण (जम्मू क्षेत्र) में 50 आतंकवादी हैं.’ उन्होंने कहा कि पीर पंजाल के दक्षिण में मौजूद ज्यादातर आतंकवादी अधिक सक्रिय नहीं हैं.

'ज्यादातार अभियान पीर पंजाल में चलाए जाते हैं' 
उन्होंने कहा,‘इस तरफ सुरक्षा स्थिति स्थिर है. हालांकि, ज्यादातर अभियान पीर पंजाल के उत्तर (कश्मीर) में चलाए जाते हैं क्योंकि ज्यादातर आतंकवादी वहीं मौजूद हैं.’’ लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि पीओके और पाकिस्तान में आतंकी आधारभूत ढांचा अब भी मौजूद है.

'पीओके में आतंकी ढांचा अब भी मौजूद है' 
उन्होंने कहा‘,‘यह दुख की बात है कि पीओके में आतंकी ढांचा अब भी मौजूद है. पाकिस्तानी सेना सीमापार आतंकवादियों की घुसपैठ में मदद के प्रयास में एलओसी पर संघर्षविराम उल्लंघन और सुनियोजित तरीके से कुछ क्रियाकलाप करती है.’ अधिकारी ने कहा कि पीओके और पाकिस्तान में 16 आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर चल रहे हैं.

उत्तरी सेना के कमांडर ने कहा,‘उन्हें (आतंकवादियों) प्रशिक्षण दिया जाता है और फिर एलओसी लाया जाता है. इसके बाद वे जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करते हैं. हम इन गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं.’

उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में 191 युवक आतंकवादी संगठनों में शामिल हुए हैं लेकिन बीते कुछ महीनों में इन संगठनों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या में तुलनात्मक रूप से कमी आई है.

(इनपुट - भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news