बंगाल टीचर्स स्कैम: ED की नाक के नीचे से अर्पिता मुखर्जी की 4 लग्जरी गाड़ियां गायब, मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow11278902

बंगाल टीचर्स स्कैम: ED की नाक के नीचे से अर्पिता मुखर्जी की 4 लग्जरी गाड़ियां गायब, मचा हड़कंप

Arpita Mukherjee Luxury Cars: ईडी ने शक जताया है कि गायब हुईं अर्पिता की लग्जरी कारों में भारी तादाद में कैश हो सकता है. कॉम्पलेक्स से सीसीटीवी फुटेज की मांग की गई है.

बंगाल टीचर्स स्कैम: ED की नाक के नीचे से अर्पिता मुखर्जी की 4 लग्जरी गाड़ियां गायब, मचा हड़कंप

West Bengal SSC Scam: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में साउथ कोलकाता के टॉलीगंज (Tollyganj) इलाके में स्थित अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के डायमंड सिटी साउथ के कॉम्प्लेक्स से उनकी 4 बड़ी लग्जरी कार गायब हो गई हैं. सूत्रों के मुताबिक, अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी के बाद ही रातों-रात उनके घर से उनकी 4 लग्जरी कार गायब हो गईं. ईडी (ED) का अनुमान है कि इन गाड़ियों में भारी तादाद में कैश रखा गया था जिसे कुछ लोग वहां से गायब करके ले गए हैं. बता दें कि ईडी अब कॉम्पलेक्स के अधिकारियों से सीसीटीवी फुटेज की मांग कर रही है. अभी तक उस कॉम्पलेक्स से केवल एक सफेद Mercedes ही ईडी ने अपने कब्जे में ली है और बाकी 4 लग्जरी कारों की तलाश की जा रही है. इसके साथ ही साथ अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया इलाके में मौजूदा कॉम्पलेक्स से भी सीसीटीवी फुटेज ईडी ने मांगी है.

पार्थ चटर्जी की एक और दोस्त से पूछताछ

जान लें कि ईडी की नजर में पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की एक और दोस्त के पासपोर्ट से मलेशिया जाने की जानकारी मिली है. वह क्यों मलेशिया गई थीं, इसको लेकर पूछताछ की जा रही है. ईडी उनके दोस्त के पासपोर्ट, उनकी फोटो समेत अन्य दस्तावेज को इकठ्ठा कर रही है. ईडी इस बात की जानकारी जुटा रही है कि क्या मलेशिया घूमना सिर्फ एक बहाना था ताकि पैसे को मलेशिया में ठिकाने लगाया जा सके.

अर्पिता-पार्थ को आमने-सामने बैठाकर हो सकती है पूछताछ

बता दें कि अर्पिता मुखर्जी के घर से बरामद किए गए दस्तावेजों के आधार पर ईडी दोनों के अलग-अलग बयान दर्ज कर रही है. इन सभी दस्तावेजों के आधार पर ईडी पार्थ चटर्जी का स्पष्टीकरण मांग रही है. पैसों के अलावा अन्य सबूतों को दिखाकर पार्थ चटर्जी से पूछताछ जारी है. पार्थ और अर्पिता के बयान को अलग-अलग दर्ज किया जा रहा है और दोनों के बयान को मिलाकर देखा जाएगा. अगर दोनों के बयान अलग-अलग हुए तो आने वाले समय में दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी.

अर्पिता मुखर्जी के एक और फ्लैट पर छापा

गौरतलब है कि ईडी ने चिनार पार्क इलाके में पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी से जुड़े एक अन्य अपार्टमेंट पर गुरुवार देर शाम छापा मारा था. ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के एक फ्लैट से लगभग 28 करोड़ रुपये नकदी बरामद करने के एक दिन बाद इस फ्लैट पर छापा मारा. ईडी ने स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया है. पिछले हफ्ते कोलकाता में उसके एक और फ्लैट से ईडी ने 21 करोड़ रुपये से ज्यादा की बेहिसाब नकदी जब्त की थी.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news