चुनावी नतीजों के बाद विपक्षी एकता में फूट, ममता के आरोपों पर बिफरे कांग्रेस नेता
Advertisement
trendingNow11123163

चुनावी नतीजों के बाद विपक्षी एकता में फूट, ममता के आरोपों पर बिफरे कांग्रेस नेता

असेंबली चुनावों में हार के बाद एक बार फिर विपक्षी एकता में फूट पड़ती दिख रही है. तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कांग्रेस को गैर-जरूरी बताकर उस पर निशाना साधा था. वहीं कांग्रेस ने भी अब उन पर जोरदार पलटवार किया है. 

CM ममता बनर्जी और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: असेंबली चुनावों में हार के बाद एक बार फिर विपक्षी एकता में फूट पड़ती दिख रही है. पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए एंटी बीजेपी और एंटी कांग्रेस अलायंस बनाने का आह्वान किया था. इसके बाद अब कांग्रेस ने भी उन पर जबरदस्त पलटवार किया है. 

  1. 'कांग्रेस में अब वह बात नहीं रही'
  2. 'कांग्रेस पर निर्भर रहने का मतलब नहीं'
  3. 'उनकी अब जीतने में रूचि नहीं रही'

पागल व्यक्ति को जवाब देना सही नहीं- कांग्रेस

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के इन आरोपों पर कांग्रेस (Congress) ने भी जोरदार पलटवार किया है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury ) ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘पागल’ तक कह डाला. चौधरी ने कहा, ‘पागल व्यक्ति को जवाब देना सही नहीं है, पूरे भारत में कांग्रेस के 700 विधायक हैं. दीदी के पास हैं? कांग्रेस के पास विपक्ष के कुल वोट शेयर का 20% है. क्या उनके पास है? 

'बीजेपी के एजेंट के रूप में कर रहीं काम'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस न होती तो उनके जैसे नेता भी न होते. अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने आगे कहा कि ममता बनर्जी बीजेपी को खुश करने और उनके एजेंट के रूप में काम करने के लिए ऐसा कह रही हैं. प्रासंगिक बने रहने के लिए वे इस तरह की बातें कहती हैं. उन्हें यह याद रखना चाहिए. वे बीजेपी को खुश करने के लिए गोवा गए, उन्होंने कांग्रेस (Congress) को हरा दिया. दीदी ने गोवा में कांग्रेस को कमजोर किया, ये तो सभी जानते हैं.

'कांग्रेस में अब वह बात नहीं रही'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शुक्रवार को कांग्रेस के खिलाफ बयान दिया था. उन्होंने बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों के गठबंधन पर जोर देते हुए क्षेत्रीय दलों से संपर्क किया. साथ ही कहा कि कांग्रेस की प्रतीक्षा करने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि उसमें अब वह बात नहीं रही.

'कांग्रेस पर निर्भर रहने का मतलब नहीं'

सीएम ममता (Mamata Banerjee) ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है कि सभी राजनीतिक दल जो भाजपा का मुकाबला करना चाहते हैं, उन्हें मिलकर काम करना चाहिए. कांग्रेस पर निर्भर रहने का कोई मतलब नहीं है.’

ये भी पढ़ें- पहले चुनाव में ही 5 बार के CM प्रकाश सिंह बादल को हराया, जानें कौन हैं AAP के गुरमीत सिंह खुड्डियां

'उनकी अब जीतने में रूचि नहीं रही'

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस (Congress) पहले जीतने में सक्षम थी, क्योंकि उसके पास एक संगठन था. ममता ने कहा कि अब वे हर जगह हार रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि वे अब जीतने में रुचि रखते हैं. ममता ने कुछ भाजपा नेताओं के उस दावे को खारिज कर दिया कि चार राज्यों में भगवा पार्टी की जीत 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर जनता के रुख को दर्शाती है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news