Barge P-305 से बचाए गए शख्स ने सुनाई भयावह कहानी, कहा- कप्तान के गलत अनुमान से हुआ बड़ा हादसा
Advertisement
trendingNow1903761

Barge P-305 से बचाए गए शख्स ने सुनाई भयावह कहानी, कहा- कप्तान के गलत अनुमान से हुआ बड़ा हादसा

Cyclone Tauktae: बार्ज पी-305 (Barge P-305) जहाज से बचाए गए चीफ इंजीनियर रहमान शेख ने हादसे के लिए कप्तान पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं और कहा कि अगर चेतावनी को गंभीरता से लिया होता तो सभी लोगों की जान बच सकती थी.

बार्ज पी-305 से 188 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है.

मुंबई: चक्रवाती तूफान ताउ-ते (Tauktae) की चपेट में आए जहाज बार्ज पी-305 (Barge P-305) से अब तक 188 लोगों को भारतीय नौसेना और इंडियन कोस्ट गार्ड ने सुरक्षित बचा लिया है, जबकि 37 शव बरामद हुए हैं और 36 लोगों की तलाश अब भी जारी है. हादसे के बाद बचाए गए चीफ इंजीनियर रहमान शेख ने हादसे की भयावह कहानी बताई है और जहाज के कप्तान पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

'बच सकती थी जहाज में सवार सभी लोगों की जान'

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए चीफ इंजीनियर रहमान शेख ने बताया, 'अगर जहाज कप्तान तूफान की चेतावनी को गंभीरता से लेते और वहां मौजूद लाइफ राफ्ट्स पंचर नहीं होते, तो बार्ज पी-305 (Barge P-305) पर रहे सभी लोगों की जान बच सकती थी.'

ये भी पढ़ें- जिंदगी की जंग हार गए बार्ज पी-305 में सवार 37 लोग, 36 की तलाश में रेस्क्यू अब भी जारी

'कप्तान और कंपनी की गलती से हुआ बड़ा हादसा'

रहमान शेख ने कहा, 'हमें एक हफ्ते पहले तूफान की चेतावनी मिल गई थी, लेकिन कप्तान और कंपनी ने इसको लेकर गलत अनुमान लगाया. इस कारण बड़ा हादसा हुआ.' रहमान ने आगे कहा, 'जब मैंने तूफान को लेकर कैप्टन बलविंदर सिंह से बात की थी, तब उन्होंने मुझे कहा था कि हवा के 40 किमी प्रति घंटे से ज्यादा ऊपर जाने का अनुमान नहीं है. लेकिन हवा की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा थी.'

VIDEO

लाइफ राफ्ट्स पंचर नहीं होते बच जाती लोगों की जान

रहमान शेख ने कहा, 'तूफान की वजह से बार्ज ऑयल रिग से टकरा गया और एक बड़ा छेद हो गया. इसके बाद जहाज के अंदर पानी आने लगा. हमने बचाव के लिए पोर्ट के बाएं हिस्से में मौजूद लाइफ राफ्ट्स की मदद लेने की कोशिश की, लेकिन इनमें से दो ही लॉन्च किए जा सके और 14 पंचर थे. 16 लाइफ राफ्ट्स स्टारबोर्ड की तरफ रखी हुई थीं, लेकिन तेज हवा की वजह से उस तरफ किसी की जाने की हिम्मत नहीं हुई.'

बार्ज पी-305 से 188 लोगों को सुरक्षित बचाया गया

बता दें कि बार्ज पी-305 (Barge P-305) पर सवार कुल 261 लोगों में से 188 इंडियन नेवी और इंडियन कोस्ट गार्ड ने रेस्क्यू कर लिया है. जबकि 37 शव बरामद हुए हैं और 36 लोगों की तलाश अब भी जारी है. नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि तलाश और बचाव अभियान अभी जारी है. लोगों को तट तक सुरक्षित लाने की उम्मीद हमने अब तक नहीं छोड़ी है.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news