5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन, पीएम मोदी हो सकते हैं शामिल: सूत्र
Advertisement
trendingNow1713349

5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन, पीएम मोदी हो सकते हैं शामिल: सूत्र

अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन 5 अगस्त को हो सकता है. सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भूमि पूजन में शामिल होने के लिए 5 अगस्त को अयोध्या आ सकते हैं. अयोध्या में आज होने वाली राम मंदिर निर्माण तीर्थ ट्रस्ट की बैठक में तस्वीर होगी साफ.

5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन, पीएम मोदी हो सकते हैं शामिल: सूत्र

नई दिल्ली: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Temple) का भूमि पूजन 5 अगस्त को हो सकता है. सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी भूमि पूजन में शामिल होने के लिए 5 अगस्त को अयोध्या जा सकते हैं. अयोध्या में आज होने वाली राम मंदिर निर्माण तीर्थ ट्रस्ट की बैठक में तस्वीर साफ हो जाएगी.

  1. अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन 5 अगस्त को हो सकता है
  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भूमि पूजन में शामिल हो सकते हैं
  3. आज होने वाली बैठक में लिया जाएगा फैसला

बता दें कि अयोध्या में आज दोपहर 3 बजे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक होने वाली है. ट्रस्ट की बैठक में 15 ट्रस्टियों में से 12 ट्रस्टी अयोध्या की बैठक में मौजूद रहेंगे, जबकि 3 ट्रस्टी ऑनलाइन बैठक में शामिल होंगे.

बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, ट्रस्टी युगपुरुष परमानंद गिरि महाराज, ट्रस्टी विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, डॉ अनिल मिश्र, कामेश्वर चौपाल,  महंत दिनेन्द्र दास, अपर सचिव गृह भारत सरकार नामित सदस्य ज्ञानेश कुमार आईएएस, अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश नामित सदस्य अवनीश अवस्थी आईएएस और अयोध्या जिलाधिकारी पदेन सदस्य अनुजा कुमार झा इस बैठक में शामिल होंगे.

वरिष्ठ अधिवक्ता के पारासरन, स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती महाराज और स्वामी  विश्वप्रसन्न तीर्थ जी महाराज शामिल ऑनलाइन बैठक में शामिल होंगे.

आज होने वाली मीटिंग का एजेंडा
1. आज राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का एजेंडा रखा जाएगा.
2. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम के आयोजन को लेकर चर्चा होगी.
3. मंदिर के स्वरूप और निर्माण कार्य शुरू करने से संबंधित खास पहलुओं पर चर्चा.
4. मंदिर के स्वरूप (design) को लेकर भी आज होगी चर्चा.
5. राम मंदिर के अलावा अयोध्या के विकास की रूप रेखा पर चर्चा कर PMO को इससे अवगत भी कराया जाएगा.
6. राम मंदिर के लिए अब तक मिले दान, इसके लिए बैंक एकाउंट, और मिलने वाले दान को लेकर पारदर्शी व्यवस्था बनाने पर भी चर्चा.

ये भी देखें-

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news