Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'बचाव अभियान जारी है... मैंने संबंधित जिला मजिस्ट्रेट से मामले को तत्काल देखने के लिए कहा है. राज्य सरकार प्रभावित परिवारों को सभी सहायता प्रदान करेगी.'
Trending Photos
Boat capsizes in Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. यहां बागमती नदी में एक नाव पलटने के बाद से कई बच्चे लापता हैं. बताया जा रहा है कि इस नाव पर 33 बच्चे सवार थे जो सभी स्कूल जा रहे थे.
हालांकि न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुजफ्फरपुर के आपदा प्रबंधन अधिकारी अजय कुमार ने बताया, '10 लोगों के लापता होने की सूचना है, अब तक 15-20 लोगों को बचाया गया है. तलाशी अभियान जारी है.'
Muzaffarpur boat capsize | " There is information of 10 persons missing, 15-20 persons rescued so far. Search operation underway," says Ajay Kumar, Disaster Management officer, Muzaffarpur pic.twitter.com/OGvJt8LDNe
— ANI (@ANI) September 14, 2023
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा कि जिला मजिस्ट्रेट सहित वरिष्ठ जिला अधिकारियों को दुर्घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा, 'बचाव अभियान जारी है... मैंने संबंधित जिला मजिस्ट्रेट से मामले को तत्काल देखने के लिए कहा है. राज्य सरकार प्रभावित परिवारों को सभी सहायता प्रदान करेगी.'
#WATCH | Boat carrying school children capsizes in Bagmati river in Beniabad area of Bihar's Muzaffarpur pic.twitter.com/TlHEfvvGYy
— ANI (@ANI) September 14, 2023
मुजफ्फरपुर डीएम ने कहा है कि यह घटना आज सुबह 10.30-11 बजे के बीच की है. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.