Banka News: बांका में रफ्तार का कहर! बाइक-ऑटो की टक्कर में 7 लोग जख्मी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2469535

Banka News: बांका में रफ्तार का कहर! बाइक-ऑटो की टक्कर में 7 लोग जख्मी

Banka News: अमरपुर शाहकुण्ड मुख्य पथ पर रात करीब 10:00 बजे ऑटो और एक बाइक की टक्कर में 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दूसरी ओर अमरपुर कजरेली मुख्य मार्ग में रतनगंज बाजार स्थित सैदा पोखर के पास शनिवार (12 अक्टूबर) की सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला.

प्रतीकात्मक

Banka Road Accident: बिहार के बांका जिले में शुक्रवार (11 अक्टूबर) को रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां अमरपुर शाहकुण्ड मुख्य पथ पर रात करीब 10:00 बजे किरणपुर मोड़ के पास ऑटो और एक बाइक की टक्कर में 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी ऑटो सवार लक्ष्मीपुर गांव निवासी गुलशन सागर, सुदर्शन कुमार, श्वेता कुमारी, लता कुमारी, प्रीति कुमारी व रोहित यादव तथा बाइक सवार लोगांय गांव निवासी शिव कुमार का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में डॉ ज्योति भारती के द्वारा किया गया. जानकारी के अनुसार गुलशन सागर अपने भाई बहन एवं बहनोई के साथ ऑटो पर सवार होकर कुशमाहा दशहरा का मेला देख कर वापस लौट रहे थे.

वहीं शिवकुमार बाइक से शाहकुण्ड की तरफ जा रहे थे तभी किरणपुर मोड़ के समीप बाइक व ऑटो की टक्कर हो गई. मौके से एंबुलेंस के द्वारा सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक ने सभी को बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया. दूसरी ओर अमरपुर कजरेली मुख्य मार्ग में रतनगंज बाजार स्थित सैदा पोखर के पास शनिवार (12 अक्टूबर) की सुबह लगभग 6:00 बजे एक बाइक सवार के द्वारा मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को टक्कर मार दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सड़क किनारे मिला महिला का खून से सना हुआ शव, इलाके में दहशत का माहौल

अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान भागलपुर जिला के रतनगंज गांव निवासी बंशीधर शाह की पत्नी आशा देवी के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि घटना के बाद परिजनों उसे इलाज हेतु अमरपुर के रेफरल अस्पताल लाया गया. लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई. अमरपुर रेफरल अस्पताल में डॉक्टर ज्योति भारती के उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिससे परिवार में मातम पसर गया.

रिपोर्ट- बीरेंद्र

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news