Munger में अवैध शराब का कारोबारी गिरफ्तार, 2 पिस्टल और 22 जिंदा कारतूस बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar915698

Munger में अवैध शराब का कारोबारी गिरफ्तार, 2 पिस्टल और 22 जिंदा कारतूस बरामद

बिहार के मुंगेर जिलें में पुलिस ने पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. अवैध शराब का कारोबार कर रहे पिता -पुत्र को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

अवैध शराब का कारोबारी गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)

Munger: बिहार के मुंगेर जिलें में पुलिस ने पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. अवैध शराब का कारोबार कर रहे पिता -पुत्र को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से दो पिस्टल और 22 जिन्दा कारतूस, मोबाइल, एक बाइक और एक स्कार्पियो को जब्त किया है. 

दरअसल, असरगंज थानध्यक्ष सुनील सहनी को गुप्त सूचना मिली थी कि अमैया पंचायत के बड़ी मंगरपप्पा गांव निवासी पप्पू सिंह अवैध रूप से अवैध शराब का कारोबार के साथ अवैध हथियार का धंधा अपने घर के पास मील पर करता है. इसी सूचना के आधार पुलिस ने पप्पू सिंह के मील पर छापेमारी की.

इस दौरान पुलिस ने विदेशी शराब के कई कार्टन और अवैध हथियार की बरामदगी की. वहीं, इस मामले में तारापुर अनुमंडल डीएसपी पंकज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया की पप्पू सिंह और उसका पुत्र अर्पित मिलकर मील पर अवैध रूप से विदेशी शराब कारोबार करता है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की. 

ये भी पढ़ें- Weather Update: बिहार में मौसम ने बदली करवट! अगले 2-3 दिनों में 39 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान

उन्होंने आगे बताया कि छापेमारी में पुलिस को 33 कार्टन विदेशी शराब के साथ-साथ अवैध हथियार भी मिलें हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार पिता -पुत्र ने अपनी संलिप्ता स्वीकारी है.

(इनपुट: प्रशांत)

Trending news