Bhojpuri Best Comedy: 'प्यार कैइसे होई फेकू बाबा'...आनंद मोहन की देखिए बेस्ट कॉमेडी VIDEO
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1764222

Bhojpuri Best Comedy: 'प्यार कैइसे होई फेकू बाबा'...आनंद मोहन की देखिए बेस्ट कॉमेडी VIDEO

Bhojpuri Best Comedy: वीडियो की शुरुआत में आनंद मोहन (Anand Mohan Comedy) खेत में पुतला बनकर खड़े  होते हैं. इस दौरान वहां से गुजर रहे लोग उनको देखकर कहते हैं कि गोड़ लागात तानी ये चाचा. इस बीच एक लड़का सरसों के फूल को तोड़ लेता है, तब आनंद मोहन कहते हैं कि देखात नाईखे हम पहरा दे तानीS तोहनी लोहन तोड़ लेत बाड़ा.

आनंद मोहन की कॉमेडी

Bhojpuri Best Comedy: भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Cinema) के मशहूर कॉमेडियन आनंद मोहन (Anand Mohan Comedy) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्हें भला कौन नहीं जानता है. भोजपुरी की मूवी और कॉमेडी वीडियो को देखना वाला दर्शक आनंद मोहन की एक्टिंग का जबरदस्त फैन हो जाता है, क्योंकि आनंद मोहन की कॉमेडी करने का अंदाज बहुत ही इतना शानदार होता है. भोजपुरी सिनेमा के कॉमेडी किंग का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. ये कॉमेडी वीडियो (Bhojpuri Comeday Video) कमाल का है. चलिए जानते हैं कॉमेडी किंग के वीडियो के बारे में सबकुछ. 

प्यार कैइसे होई फेकू बाबा कॉमेडी

दरअसल, यूट्यूब पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Bhojpuri Comeday Video) को दर्शक देखकर खूब आनंद ले रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में आनंद मोहन (Anand Mohan Comedy) खेत में पुतला बनकर खड़े  होते हैं. इस दौरान वहां से गुजर रहे लोग उनको देखकर कहते हैं कि गोड़ लागात तानी ये चाचा. इस बीच एक लड़का सरसों के फूल को तोड़ लेता है, तब आनंद मोहन कहते हैं कि देखात नाईखे हम पहरा दे तानीS तोहनी लोहन तोड़ लेत बाड़ा. आनंद मोहन (Anand Mohan) और लड़कों के बीच बहस होती है. जिसमें वह बताते हैं कि हमनी के समय में जब बारात आवत राह, तब चांद और बिजली के नाच आवत रहाs.

ये भी पढ़ें:Bhojpuri Comedy: 'बेशरम ससुर' बनकर आनंद मोहन ने बहू के लिए मजे! कमाल का VIDEO

नाच देखने में सारी संपत्ति गवा बैठे आनंद मोहन

आनंद मोहन और उन लड़कों के बीच कॉमेडी (Bhojpuri Comeday Video) बहुत ही शानदार लगती है. आनंद मोहन उन लोगों के नाच के बारे में बताते हैं और कहते हैं कि चांद और बिजली दो बहनी रहली. दोनों के नाच जब आवत रहा, तो हम अपना सारा संपत्ति के कागज लेकर जात रहनी. हमार आधी संपत्ति दोनों की नाच देखने में खतम हो गईले. 15 बीघा खेत ओकनी के चक्कर में चल गईल.

ये भी पढ़ें:'SDM बनते ही तू भूल गईलू, दूसरे के गोदी में जाके झूल गईलू', इस गाने में पति का दर्द!

 

Trending news