Anand Mohan Comedy Video: आनंद मोहन गाना गाते और नाचते गन्ने के बीच में लड़की को लेकर जाते हैं और खुद साड़ी पहनकर बाहर आते हैं. ये कॉमेडी वीडियो कमाल का है.
Trending Photos
Anand Mohan Comedy Video: आनंद मोहन का भोजपुरी सिनेमा जगत में किसी पहचान का मोहताज नहीं हैं. अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से आनंद मोहन ने दर्शकों को दीवाना बना रखा है. वह भोजपुरी फिल्मों में कॉमेडी सीन के जान होते हैं. इन दिनों यूट्यूब पर आनंद मोहन का एक वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में कई भोजपुरी स्टार दिखाई देंगे, लेकिन आनंद मोहन की कॉमेडी वाला सीन लाजवाब है.
इस वीडियो में आनंद मोहन की एंट्री धमाकेदार है. वह मोनालिसा के पास जाकर कहते हैं कि मुझे सब पता है कि तुम मेरे भगिना के पीछे पड़ल बाड़ू. मोनालिसा कहती हैं कि ऐसा कुछ नहीं है मुझे तनख्वाह मिलेला तो हम काम करेली. इस आनंद मोहन कहते हैं कि ये ला तनख्वाह. ये दो हजार बा. बाकी बाद में ठीक बा और रात के पीछे वाले गन्ना के खेत में आ जाहिया. हम दो बेर सियार लेखा हुआ-हुआ करब तो समझिया हम ही है.
ये भी पढ़ें: Sawan 2023: ऐ बाबा दुलाहवा गोर दिहा हो, इस लड़की की अर्जी पर चलेगी महादेव की मर्जी!
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आनंद मोहन जब अपने कुर्ते के जेब से पैसा निकाल कर मोनालिसा को देते हैं, लेकिन उनके बजाय और पैसा पीछे ले लेता है. इसके बाद रात होती है. आनंद मोहन गन्ने के खेत में मोनालिसा का इंतजार करते हैं और सियार की आवाज निकालते हैं. इसके बाद जो आदमी आनंद मोहन का पैसा पीछे से लिया था वह लड़की बनकर आता है, फिर आनंद मोहन के साथ रोमांस का नाटक शुरू कर देता है. दोनों के बीच प्यार भारा गाना होता है.
ये भी पढ़ें:Sawan 2023: 'उठS भोलेदानी'...खेसारी लाल यादव का एक और बोल बम गाना रिलीज, VIDEO
आनंद मोहन गाना गाते और नाचते गन्ने के बीच में लड़की को लेकर जाते हैं और खुद साड़ी पहनकर बाहर आते हैं. ये कॉमेडी वीडियो कमाल का है. बता दें कि आनंद मोहन का ये कॉमेडी वीडियो भोजपुरी फिल्म का वीडिय क्लिप है. इस वीडियो में भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह और मोनालिसा भी दिखाई दे रही हैं.