Bhojpuri Song: 'तोहर नैना...' प्रमोद प्रेमी यादव की फिल्म शुभ विवाह का गाना रिलीज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2049374

Bhojpuri Song: 'तोहर नैना...' प्रमोद प्रेमी यादव की फिल्म शुभ विवाह का गाना रिलीज

Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म शुभ विवाह (Film Shubh Vivah) का गाना वीडियो तोहर नैना (Tohar Naina) को एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. इस गाने (Tohar Naina) को प्रमोद प्रेमी यादव और हनी बी ने गाया है.

प्रमोद प्रेमी यादव का नया गाना

Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री (Bhojpuri Cinema) के सिंगर और एक्टर प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) की फिल्म शुभ विवाह (Film Shubh Vivah) का एक नया गाना रिलीज हुआ है. इस गाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. गाना वीडियो तोहर नैना (Tohar Naina) रिलीज होते ही यूट्यूब पर गदर मचा रहा है. यह गाना (Tohar Naina) इतना कमाल का है कि एक बार आप सुनने के बाद बार-बार सुनेंगे. आइए इस गाना (Tohar Naina) वीडियो के बारे में जानते हैं सबकुछ.

इस फिल्म को आनंद सिंह से डायरेक्ट किया
भोजपुरी फिल्म शुभ विवाह (Film Shubh Vivah) का गाना वीडियो तोहर नैना (Tohar Naina) को एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. इस गाने (Tohar Naina) को प्रमोद प्रेमी यादव और हनी बी ने गाया है. इस गाने कोश्याम देहाती (Shyam Dehati) ने  लिखा है. म्यूजिक ओम झा ने दिया है. फिल्म के प्रोड्यूसर रोशन सिंह हैं. इस फिल्म को आनंद सिंह से डायरेक्ट किया हैं. वहीं, फिल्म की को प्रोड्यूसर शर्मिला सिंह हैं. 

​ये भी पढ़ें:खेसारी लाल यादव का असली नाम क्या है, जिसका भगवान राम के भाई से है कनेक्शन!

मनोज पांडेय और डीओपी साहिल जे अंसारी ने लिखी है कहानी
बता दें भोजपुरी फिल्म शुभ विवाह (Film Shubh Vivah) की कहानी को मनोज पांडेय और डीओपी साहिल जे अंसारी ने लिखा हैं. इस फिल्म (Bhojpuri Movie Shubh Vivah) में कोरयोग्राफर का काम रिक्की गुप्ता, प्रसून यादव ने किया हैं. सबसे अहम बात ये है कि प्रमोद प्रमी यादव की इस फिल्म (Bhojpuri Movie Shubh Vivah) के फाइट मास्टर दिनेश यादव है. 

ये भी पढ़ें:Bhojpuri News: सनी लियोनी के साथ पवन सिंह के गाने का क्यों हो रहा विरोध? जानिए सबकुछ

फिल्म शुभ विवाह के कलाकार को जानिए
इस फिल्म (Bhojpuri Movie Shubh Vivah) में प्रमोद प्रेमी (Pramod Premi Yadav), चांदनी सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, रितु पांडे, रजनीश पाठक, बब्लू खान, राम मिश्रा, लालधारी ने काम किया है. वहीं, आम्रपाली दुबे और अंजना सिंह को काम करन के लिए धन्यवाद दिया गया है.

Trending news