Murder: स्वर्ण व्यवसायी हत्या मामले का CCTV फुटेज आया सामने, हत्या कर भागते दिखे अपराधी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1234121

Murder: स्वर्ण व्यवसायी हत्या मामले का CCTV फुटेज आया सामने, हत्या कर भागते दिखे अपराधी

Murder: बीते बुधवार हाजीपुर सुभाष चौक मडई चौक पर हुए स्वर्ण व्यवसायी की हत्या मामले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस पूरे घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि लूट के दौरान लूटेरे कैसे बेरहमी से ज्वेलर की पिटाई कर रहे हैं.

Murder: स्वर्ण व्यवसायी हत्या मामले का CCTV फुटेज आया सामने, हत्या कर भागते दिखे अपराधी

हाजीपुर: Murder: बीते बुधवार हाजीपुर सुभाष चौक मडई चौक पर हुए स्वर्ण व्यवसायी की हत्या मामले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस पूरे घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि लूट के दौरान लूटेरे कैसे बेरहमी से ज्वेलर की पिटाई कर रहे हैं. ज्वेलरी शॉप में हथियार से लैस पांच लुटेरे दाखिल हुए. लूटपाट के दौरान लुटेरों नें दुकानदार और वहां मौजूद ग्राहकों  के साथ मारपीट की. लूट का विरोध करने पर लुटेरों ने स्वर्ण व्यवसायी को जमकर पिटाई की और फिर गोली मारकर व्यवासायी की हत्या कर दी. 

लोगों में आक्रोश
स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के बाद लोगों के लोगों में भारी आक्रोश था. घटना के एक दिन बाद हाजीपुर शहर पूरी तरह बंद रहा था, स्वर्ण व्यवसायियों के साथ-साथ अन्य व्यवसायियों ने भी इस बंद के समर्थन में अपनी दुकानें बंद रखी थी. इस दौरान सरकार और प्रशासन के खिलाफ शहर में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध मार्च भी निकाला था. घटना के बाद जिले के एसपी और कई बड़े अधिकारी घटना के पड़ताल करने पहुंचे थे. लोगों के आक्रोश को देखते हुए पूरे शहर में भारी संख्या में पुलिस तैनात किया गया.

200 ग्राम सोना की लूट 
घटना के 2 दिन बाद मृतक सुनील कुमार प्रियदर्शी के पुत्र के बयान पर 200 ग्राम सोना,1 किलो चांदी के आभूषण, बर्तन के लूट और हत्या का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेड के आधार पर लुटेरों की पहचान होने की कही है. हालाकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस पूरे मामले का मॉनिटरिंग वैशाली एसपी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Crime: ग्राहक सेवा केंद्र लूट में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
धरना के दौरान बताया जाता है कि 5 की संख्या में लुटेरे मास्क पहनकर पहुंचे थे और सोने की चेन दिखाने की बात कहने लगे. जिसके बाद देखते ही देखते सभी ने हथियार निकाल लिया और हथियार के बल पर लूटने का प्रयास करने लगे. इस दौरान थोड़ी कहासुनी पर दुकानदार सुनील कुमार की जमकर पिटाई कर दी. दुकान में बैठे एक ग्राहक को भी लुटेरों ने पीटा. सुनील कुमार प्रदर्शनी ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तब लुटेरों ने गोली मार दी और गोली मारने के बाद 20 25 सेकंड तक लुटेरे दुकान को लूटते रहे और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

Trending news