पुलिस से बचने के लिए शराब को खाद्य सामग्री के बीच छिपाकर रखा गया था और इसे ठिकाने पर पहुंचाने की तैयारी थी. इसी बीच अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
Trending Photos
Patna: बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब का कारोबार जारी है. तमाम कोशिशों के बावजूद भी शराब के शौकीन लोग इसका सेवन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला पटना सिटी के अगम कुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल के पास का है. यहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक में छापेमारी कर भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब को बरामद की. इसके साथ ही ट्रक के चालक और खालसी को भी गिरफ्तार किया गया है.
खाद्य सामग्री के बीच छिपाकर रखी गई थी शराब
जानकारी के अनुसार, पुलिस से बचने के लिए शराब को खाद्य सामग्री के बीच छिपाकर रखा गया था और इसे ठिकाने पर पहुंचाने की तैयारी थी. इसी बीच अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार ट्रक चालक और खालसी से कड़ी पूछताछ कर शराब कारोबारी के संबंध में जानकारी जुटा रही है.
ये भी पढ़ें- ग्रामीणों ने नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करते प्रधानाध्यापक को पकड़ा, जमकर की धुनाई
राजस्व के भारी नुकसान के बावजूद CM ने लिया था फैसला
गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू हुए पांच साल हो गए हैं. राज्य में अपराध और घरेलू हिंसा के मामलों को कम करने के मकसद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राजस्व के भारी नुकसान के बावजूद 2016 में सर्वसम्मति से शराबबंदी कानून लागू करने का फैसला लिया था लेकिन पांच साल बाद भी शराबबंदी कानून की सफलता पर विवाद जारी है.
अलर्ट मोड पर पुलिस
वहीं, दूसरी तरफ बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है, खासकर शराब के मामले पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब तस्करी पर पैनी नजर बनाए हुए है.
(इनपुट- प्रवीण कांत)