पटना में अपराधी बेखौफ! पुलिस के सामने उखाड़ ले गए ATM
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1012000

पटना में अपराधी बेखौफ! पुलिस के सामने उखाड़ ले गए ATM

दानापुर के फुलवारी शरीफ में इशोपुर नहर के पास मौजूद ATM को लेकर चोर फरार हो गए. मामला बुधवार रात का है, चोरों ने पुलिस की मौजूदगी में अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. 

 

पुलिस के सामने उखाड़ ले गए ATM (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि पुलिस जवान की मौजूदगी में ही चोर ATM उखाड़ कर ले गए. चोरों ने इस हिमाकत को फुलवारी शरीफ में अंजाम दिया. चोरों ने निजी बैंक के ATM को निशाना बनाया और उखाड़ कर चलते बने. पुलिस के मुताबिक, ATM में करीब 20 लाख से ज्यादा कैश था.

पुलिस के सामने हुई चोरी
जानकारी के अनुसार, दानापुर के फुलवारी शरीफ में इशोपुर नहर के पास मौजूद ATM को लेकर चोर फरार हो गए. मामला बुधवार रात का है, चोरों ने पुलिस की मौजूदगी में अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटनास्थल से महज चंद कदम की दूरी पर फुलवारी शरीफ पुलिस के 2 जवान भी मौजूद थे और ड्यूटी कर रहे थे. 

ये भी पढ़ें- सुरक्षाबलों ने लिया बिहारियों की मौत का बदला, 4 आतंकियों को किया ढेर

स्थानीय लोगों ने लगाया पुलिस पर आरोप
इधर, स्थानीय लोगों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस ने कोई सुध नहीं ली. लोगों ने पुलिस को बताया कि चोर ATM उखाड़ कर ले जा रहे हैं, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने थाने में फोन ना करके पैदल जाकर इसकी सूचना दी. लोगों का आरोप है कि अगर उसी समय दोनों सिपाहियों ने थाने को मोबाइल पर जानकारी दी होती तो पुलिस इन चोरों को घेरकर पकड़ लेती और ATM भी बरामद हो जाता.

SUV से आए थे हाईप्रोफाइल चोर
लोगों के मुताबिक, चोर SUV से आए थे. फुलवारी शरीफ पुलिस अब जांच में जुटी है और CCTV खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि चोर बुधवार रात करीब 1:30 बजे कार से आए और बड़े आराम से ATM उखाड़ ले गए. घटनास्थल के पास ही उर्स का मेला भी चल रहा था, जिसमें चहल-पहल थी बावजूद उसके चोरों ने इतनी दुस्साहस की. चोर ATM के अंदर घुसे और घुसने के बाद पूरा ATM अपने स्कॉर्पियो में लादकर फरार हो गए. 

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान महिला मुखिया प्रत्याशी पर फायरिंग, गाड़ी में लगाई आग

इधर, चोरी की इस वारदात ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए है. जब राजधानी पटना में ऐसे हालात हैं तो ग्रामीण क्षेत्रों की हालत लोग खुद ही समझ सकते हैं. बहरहाल सिटी एसपी अशोक मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फुलवारी शरीफ में चोर HDFC बैंक का ATM उखाड़कर ले गए हैं और इसकी जांच की जा रही है. पुलिस अब बहुत जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

(इनपुट- इश्तियाक)

Trending news