त्रिशाकर मधु का यह भोजपुरी गाना 'हमार नया - नया गवना' के वीडियो ने यूट्यूब पर आग लगा रखा है. इस गाने में त्रिशाकर मधु की सुपर हॉटनेस को देखकर आपके अंदर का तापमान भी बढ़ जाएगा. त्रिशाकर मधु ने अपने जलवे से इस वीडियो को और कातिलाना बना दिया है.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर अपने अभिनय और गायकी के दमपर अपने को सुपरस्टार बना चुके और दर्शकों के दिलों पर राज करनेवाले राकेश मिश्रा के साथ MMS कांड से चर्चा में आईं त्रिशाकर मधु का एक भोजपुरी गाना तेजी से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस सुपर रोमांटिक भोजपुरी सॉन्ग को देखकर आपके पसीने छुट जाएंगे
पिछले दिनों भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज MMS स्कैंडल का शिकार हुईं. सोशल मीडिया से लेकर तमाम जगहों पर कथित तौर पर शिल्पी के आपत्तिजनक वीडियो की खूब चर्चा हुई. इससे पहले की भोजपुरी के कई कलाकार MMS स्कैंडल का शिकार हो चुकी हैं. शिल्पी राज MMS स्कैंडल का शिकार के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस तृषाकर मधु का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रही है कि किसी के फिलिंग्स के साथ मत खेलो.
राकेश मिश्रा और त्रिशाकर मधु का यह भोजपुरी गाना 'हमार नया - नया गवना' के वीडियो ने यूट्यूब पर आग लगा रखा है. इस गाने में त्रिशाकर मधु की सुपर हॉटनेस को देखकर आपके अंदर का तापमान भी बढ़ जाएगा. त्रिशाकर मधु ने अपने जलवे से इस वीडियो को और कातिलाना बना दिया है. राकेश मिश्रा के साथ त्रिशाकर मधु ने कई वीडियो में काम किया है और सारे के सारे वीडियो सुपर हिट रहे हैं. इन वीडियो का व्यूज मिलियन में रहा है. इस गाने के वीडियो में राकेश मिश्रा और त्रिशाकर मधु के बीच केमिस्ट्री खतरनाक है.
राकेश मिश्रा और त्रिशाकर मधु का यह भोजपुरी गाना 'हमार नया - नया गवना' के बोल अंगद मंजय ने लिखा है. वहीं इस गाने का संगीत अनिल यादव ने दिया है. इस गाने के वीडियो की कोरियोग्राफी राजा बाबू ने किया है. वहीं इस वीडियो को शुभम बाबू ने एडिट किया है. इस वीडियो का निर्देशन ऋृषि सम्राट ने किया है. वहीं इसके निर्माता नीरज सिंह हैं.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी के इन कलाकारों का हो चुका है MMS लीक, वीडियो ने मचाई खलबली
राकेश मिश्रा और त्रिशाकर मधु का यह भोजपुरी गाना 'हमार नया - नया गवना' को आप म्यूजिक वाईड एलएलपी के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. इस वीडियो को अभी तक 26,901,724 से ज्यादा लोगों ने देखा है वहीं इस वीडियो को 166K से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. इस वीडियो ने रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर आग लगा दी और अभी तक इस वीडियो के वायरल होने का सिलसिला जारी है.