Bihar Crime: मधेपुरा में आपसी विवाद में महादलित की गोली मारकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1855447

Bihar Crime: मधेपुरा में आपसी विवाद में महादलित की गोली मारकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime: मधेपुरा में अपराध सिर चढ़कर बोल रहा है. लगातार बेखौफ अपराधी हत्या जैसे संगीन वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जिले में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है.

(फाइल फोटो)

मधेपुरा: Bihar Crime: मधेपुरा में अपराध सिर चढ़कर बोल रहा है. लगातार बेखौफ अपराधी हत्या जैसे संगीन वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जिले में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जीतापुर पंचायत स्थित चमगढ़ वार्ड संख्या 7 में आपसी विवाद को लेकर बीते देर रात एक 25 वर्षीय महादलित व्यक्ति की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

वहीं मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने घटना स्थल का दौरा कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया.एक तरफ जहां घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है तो वहीं मुरलीगंज थाना पहुंचकर मृतक के परिजन पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Rajyoga: जानें क्या होता है विपरीत राजयोग? विमल राजयोग भी है ऐसा ही है योग

परिजनों के मुताबिक देर रात हीं पुलिस ने शव का जबरन दाह संस्कार करा दिया, जिससे मृतक के परिजन नाराज हैं. बता दें कि गांव के ओकिल ऋषिदेव और मृतक अर्जुन ऋषिदेव के बीच किसी बात को लेकर दो दिन पहले भी विवाद हुआ था. लेकिन, बीते देर रात गांव के हीं ओकिल ऋषिदेव ने अपने गुर्गों से अर्जुन ऋषिदेव की गोली मरवाकर हत्या करवा दी.

बताया जा रहा है कि घटना के बाद पीड़ित परिजन गंभीर हालत में अर्जुन ऋषिदेव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं इस मामले को लेकर मधेपुरा एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि बहरहाल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है बहुत जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

Trending news