'आगे से बंद था गेट, घर के बाहर मिला एक बक्सा', पढ़िए सन ऑफ मल्लाह के पिता के हत्या की इनसाइड स्टोरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2338509

'आगे से बंद था गेट, घर के बाहर मिला एक बक्सा', पढ़िए सन ऑफ मल्लाह के पिता के हत्या की इनसाइड स्टोरी

Jitan Sahani Murder: विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की चाकू से गोदकर हत्या की खबर फैलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि चोरी और पुरानी रंजिश में हत्या की गई हो. वारदात के वक्त मुकेश सहनी मुंबई में थे. एसएसपी ने अपने बयान में कहा कि हमें आज सुबह सूचना मिली कि मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गई है. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर हम घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पीछे के गेट से आकर इस घटना को अंजाम दिया गया है.

मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामले में एसएसपी ने दिया बड़ा बयान

Mukesh Sahni Father Murder: विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी के पिता की हत्या के मामले में दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस नृशंस घटना को जिस तरह से अंजाम दिया गया है, वो निंदनीय है. जल्द ही इस मामले की गुत्थी सुलझा ली जाएगी और इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. हर पहलू से मामले की जांच जारी है.

एसएसपी ने अपने बयान में कहा कि हमें आज सुबह सूचना मिली कि मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गई है. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर हम घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पीछे के गेट से आकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. आगे से गेट बंद था. हम हर पहलू से पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं. अभी इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी. इसके अलावा घर के बाहर एक बक्सा मिला है. हो सकता है कि चोरी या पुरानी रंजिश की वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया हो. वहीं, अभी तक इस वारदात के संबंध में घटनास्थल से कोई भी सामान हटाने से परहेज करने को कहा गया है. हम एफएसएल की टीम के आने का इंतजार कर रहे हैं, जैसे ही टीम आएगी, पूरी वस्तुस्थिति को हम समझने का प्रयास करेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि अब हम शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजेंगे. मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. हमने मामले की जांच के लिए अपनी पूरी टीम लगा दी है. यह बहुत ही दुखद और गंभीर मामला है. हम इसकी गंभीरता से जांच कर रहे हैं. इस घटना में शामिल आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. हत्यारों ने चाकू से वार किया है. हो सकता है कि विरोध करने के दौरान हत्यारे को चोट लगी हो. हत्यारों ने पेट पर चाकू मारा है. फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इसके बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

बता दें कि 16 जुलाई, 2024 दिन मंगलवार सुबह विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की चाकू से गोदकर हत्या की खबर फैलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि चोरी और पुरानी रंजिश में हत्या की गई हो. वारदात के वक्त मुकेश सहनी मुंबई में थे. वहीं, अपने पिता की हत्या की सूचना मिलने के बाद वो फौरन बिहार के लिए रवाना हो चुके हैं. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. 

उधर, कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर मुकेश सहनी के पिता की नृशंस हत्या पर दुख व्यक्त किया है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है.

इनपुट: आईएएनएस

Trending news