Trending Photos
बेगूसराय:Bihar News: बेगूसराय में एक दुल्हन अपने ससुराल में पति के साथ रहने के लिए धरना पर बैठ गई. हालांकि 24 घंटे के अंदर न तो सामाजिक स्तर पर और ना ही पुलिस स्तर पर समस्या का समाधान हुआ. जिस वजह से दुल्हन थक हार कर फिर वापस अपने मायके चली गई है. बताया जाता है कि लड़की ने प्रेम-प्रसंग में मंदिर में शादी और फिर कोर्ट मैरिज की. उसके बाद भी पति घर में रखने को तैयार नहीं हैं. पूरी घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव की है. बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले की रहने वाली गुंजा की शादी करीब 4 साल पहले बेगूसराय के बरदाहा गांव निवासी राजकुमार पोद्दार के बड़े पुत्र संतोष कुमार के साथ हुई थी. गुंजा को पति संतोष कुमार पसंद नहीं आया.
ससुराल में रहते गुंजा को अपने देवर रितिक से प्यार हो गया. गुंजा ने अपने पति को छोड़ कर 25 जुलाई 2022 को दोनों ने दलसिंहसराय के एक मंदिर में शादी करने के बाद कोर्ट मैरिज कर लिया. शादी के बाद देवर से पति बने रितिक ने गुंजा को रोसड़ा में एक किराए का मकान लेकर रहता था एवं अपने घर पर कभी नहीं लाया था. इस बीच 29 फरवरी को गुंजा को पता चला कि घर वाले रितिक की दूसरी शादी करने वाले हैं, जिसके लिए सारी तैयारी हो गई है. इसके बाद 29 फरवरी की रात में ही गूंजा अपने ससुराल बरदाहा पहुंच गई ओर अपने ससुराल में रहने का जिद करने लगी. लेकिन उसे घर में प्रवेश नहीं करने दिया गया.
ससुराल में प्रवेश नहीं मिलने पर गुंजा उनके घर के बाहर धरना पर बैठ गई. दुल्हन के द्वारा धरना पर बैठ जाने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और समझाने का प्रयास किया लेकिन विवाद नहीं सुलझा. इसके बाद गुंजा लगातार अपने ससुराल में ससुर के घर के बाहर बैठी हुई है. लोग समझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन दोनों में से कोई पक्ष सुनने को तैयार नहीं है. बता दें कि गुंजा की पहली शादी 2020 में हुई थी और एक साल बाद ही उसने तलाक लेकर 2022 में प्रेम प्रसंग में अपने देवर से शादी कर ली. इस संबंध में छौड़ाही थाना अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित लड़की द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. इस संबंध में गूंजा कैमरे पर कुछ भी बोलने से परहेज करती रही और सिर्फ अपने पति से मिला देने और बात करा देने की गुहार लगाती रही.
इनपुट- राजीव कुमार
ये भी पढ़ें- Jamshedpur News: जमशेदपुर से अपहृत शख्स पश्चिम बंगाल से बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार