Bihar News: राजधानी ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ महिला की मौत, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1360381

Bihar News: राजधानी ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ महिला की मौत, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Bihar News: बेगूसराय में राजधानी ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की कटकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद उस जगह पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. वहीं ट्रेन के नीचे गिरते ही प्लेटफार्म पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया और सभी लोग हक्के बक्के रह गए.

Bihar News: राजधानी ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ महिला की मौत, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बेगूसराय: Bihar News: बेगूसराय में राजधानी ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की कटकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद उस जगह पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. वहीं ट्रेन के नीचे गिरते ही प्लेटफार्म पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया और सभी लोग हक्के बक्के रह गए. इस बीच बेगूसराय रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफार्म नंबर एक पर कोसी ट्रेन के इंतजार में बैठी एक महिला यात्री ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए 2 छात्रों की मदद से उस महिला को ट्रेन की नीचे से प्लेटफार्म पर बाहर खींचा और जीआरपी को सूचना दी. 
 
घटना मंगलवार शाम की
बाद में रेलवे पुलिस ने वहां पहुंच कर जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मृत महिला की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है. और ना ही यह जानकारी हासिल हो पाई है. वही मृतिका महिला कहां की रहने वाली है और कहां उसे जाना था. ट्रेन के इंतजार में बैठे मददगार महिला यात्री ने बताया कि मंगलवार की शाम 6:00 बजे से ही मृतिका प्लेटफार्म पर वह सोई हुई थी और राजधानी ट्रेन आते ही उसने ट्रेन पकड़ने के लिए आगे बढ़ गई. जबकि आगे बढ़ते हुए किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया. 
 
 
छात्रों की मदद से बाहर निकाला 
अचानक जब घटना घटी तो लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. तब तक महिला बोगी के नीचे गिर कर जख्मी हो चुकी थी. उसने बताया कि यात्रा की इंतजार में बैठे दो छात्रों की मदद से उसे बाहर निकालने की कोशिश में जुटे. वहीं आनन फानन में उन्होंने जीआरपी को इसके बारे में सूचना दी. फिलहाल बेगूसराय रेलवे पुलिस ने अज्ञात महिला के शव को पोस्टमार्टम सहित उसकी पहचान की दिशा के लिए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Trending news