Jharkhand News: सोमवारी को जलअर्पण करने से बाबा की विशेष कृपा दृष्टि अपने भक्तों पर पड़ती है. ऐसे में सावन की पहली सोमवारी से पहले कांवरियों का भारी भीड़ मंदिर परिसर में लगा है.
Trending Photos
धनबाद: देवघर में सावन मेला शुरू हो गया है और श्रद्धालू भारी संख्या में देवघर पहुंचने लगे हैं. श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण भी कर रहे हैं मंदिर परिसर में कांवरियों का भारी भीड़ लगा हुआ है. जलअर्पण के बाद कांवरिया काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
वही कल सावन की पहली सोमवारी है जिसको लेकर देवघर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन दोनों पूरी तरह से तैयार है. कांवरियों के सुगमता पूर्वक जलअर्पण के लिए देवघर पुलिस प्रशासन ने एक 11,000 पुलिस वालों की तैनाती कराई है, ताकि कांवरियों को सुरक्षित और सुगमता पूर्वक जलार्पण कराया जा सके. जिला प्रशासन ने भी सारी तैयारियां कर ली है, सावन मेले में सोमवारी का विशेष महत्व होता है.
बाबा मंदिर के पुरोहित पंकज पंडित ने बताया कि सावन में सोमवारी का विशेष महत्व है बाहर से आने वाले श्रद्धालु भी सोमवार को ही जलअर्पण करना चाहते हैं, और स्थानीय लोग भी विशेषकर सोमवार को ही बाबा पर जलाभिषेक करते हैं. पुरोहित कहते हैं कि सोमवारी को जलअर्पण करने से बाबा की विशेष कृपा दृष्टि अपने भक्तों पर पड़ती है. ऐसे में सावन की पहली सोमवारी से पहले कांवरियों का भारी भीड़ मंदिर परिसर में लगा है.
इनपुट- विकास