Bihar Accident News: बिहार के गोपालगंज में श्राद्ध कर्म के बाद स्नान करने गए एक ही परिवार के 4 लोग गंडक नदी में डूब गए है, जिससे परिवार के चारों पुरुष सदस्यों की एक साथ ही मृत्यु हो गई है. ये घटना गंडक नदी में तेज धार होने के वजह से हुई है.
Trending Photos
Bihar Accident News: गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को श्राद्ध कर्म के मौके पर गंडक नदी में स्नान करने गए एक ही परिवार के चार लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई है. गंडक नदी में तेज धार की वजह से सभी लोग अचानक लापता हो गए. उनकी तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है.
पुलिस के मुताबिक, यादोपुर के मटियारी गांव के निवासी नवलेश कुमार सिंह की माता का निधन हो गया था. आज उनका दशगात्र था. इसी मौके पर परिवार के सभी पुरुष सदस्य गंडक नदी में घाट पर मुंडन कराने के लिए पहुंचे थे.
मुंडन कराने के बाद लोग गंडक नदी में स्नान करने के लिए उतरे. बताया जा रहा है कि स्नान करने के क्रम में सुजीत कुमार डूबने लगे. उन्हें बचाने के क्रम में परिवार के अन्य सदस्य भी तेज धार में चले गए और डूब गए.
लापता हुए लोगों में सुजीत कुमार 18 वर्ष, सुमित कुमार 14 वर्ष, निखिल कुमार 19 वर्ष और संजीव कुमार बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय गोताखोरों ने लापता लोगों की तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें: नदियों में बोटिंग करना जाइएगा भूल, जो एक बार सारण के इस पोखर में आइएगा
गोपालगंज (सदर) एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि लापता चारों लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू टीम को लगाया गया है. एनडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इधर, इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है. जबकि बैकुंठपुर के मुंजा गांव के समीप घाट पर भारी संख्या में लोग पहुंच गए हैं. पुलिस और जिला प्रशासन के लोग भी घटनास्थल पर मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: जिंदा रहना है तो गांव छोड़ना होगा! कोयलांचल में सड़क से लेकर घर की दीवारों पर दरार
बता दें कि बारिश के कारण बिहार की करीब सभी नदियां उफान पर हैं और सभी नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है.
इनपुट - आईएएनएस
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और अपडेटेड बने रहें.