Vande Bharat Express: टाटानगर को 2 और वंदे भारत की सौगात देंगे पीएम मोदी, 15 सितंबर को पटना और ब्रह्मपुर को भी मिलेगी खुशखबरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2413791

Vande Bharat Express: टाटानगर को 2 और वंदे भारत की सौगात देंगे पीएम मोदी, 15 सितंबर को पटना और ब्रह्मपुर को भी मिलेगी खुशखबरी

PM Modi Jharkhand Visit: 15 सितंबर को पीएम मोदी झारखंड के दौरे पर आ रहे हैं. झारखंड में विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले पीएम मोदी का यह दौरा खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दौरान पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा कई और प्रोजेक्टों का शिलान्यास और लोकार्पण कर सकते हैं. 

वंदे भारत एक्सप्रेस (File Photo)

झारखंड की औद्योगिक नगरी टाटानगर को 2 और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) की सुविधा मिलने जा रही है. इसी महीने 15 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इन दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. एक वंदे भारत टाटानगर से पटना (Tatanagar Patna Vande Bharat Express) तो दूसरी टाटानगर से ओडिशा के ब्रह्पुर (Tatanagar Brahmpur Vande Bharat Express) के लिए चलने वाली है. टाटानगर से पटना के बीच की दूरी 496 किलोमीटर तो ब्रह्मपुर की दूरी 586 किलोमीटर है. इस तरह टाटानगर, पटना और ब्रह्मपुर के लोगों के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है. 

READ ALSO: भाजपा और जेडीयू के बीच झारखंड में तालमेल होगा या नहीं, यह नीतीश कुमार तय करेंगे

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टाटानगर-ब्रह्मपुर वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड के चाईबासा होते हुए जाएगी. चाईबासा को वंदे भारत के रूप में पहली प्रीमियम ट्रेन की सुविधा मिलने जा रही है. टाटानगर—ब्रह्मपुर वंदे भारत एक्सप्रेस राजखरसावां, चाईबासा, डांगवापोसी, बांशपानी, केंदुझरगढ़, हरिश्चंद्रपुर, सुकिंदा रोड, जखपुरा, कटक, भुवनश्वर, खोरधा रोड होते हुए ब्रह्मपुर जाएगी. 

दूसरी ओर, टाटानगर पटना वंदे भारत एक्सप्रेस की बात करें तो यह टाटानगर से चलकर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, आसनसोल, जसीडीह, किउल, बख्तियारपुर होते हुए पटना तक जाएगी. टाटानगर से ब्रह्मपुर के बीच की दूसरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस से 13 तो टाटानगर से पटना से बीच की दूरी 11 घंटे में तय की जा सकती है. 

READ ALSO: बिहार में कितने नास्तिक हैं? जातीय जनगणना के शोर के बीच यह तथ्य आपको जान लेना चाहिए

वंदे भारत एक्सप्रेस से यह 6 से 8 घंटे में पूरी की जा सकती है. हालांकि अभी तक दोनों ट्रेनों का टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है, लेकिन रेलवे के वरिष्ठ अफसरों ने इस बात की पुष्टि की है कि टाटानगर को 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सुविधा मिलने जा रही है. 

अधिकारियों का कहना है कि रेलवे बोर्ड से समय सारिणी को मंजूरी मिलने के बाद इसे जारी किया जाएगा.

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news