Jamui Viral Video: बिहार के जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिन्बेरिया गांव के एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें युवक दो हथियार और आधा दर्जन कारतूस के साथ वीडियो में दिख रहा है. जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
Trending Photos
जमुईः Jamui Viral Video: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के लिए लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने की कड़ी जिम्मेदारी है. वहीं चुनाव से पहले इस तरह के वीडियो इंटरनेट मीडिया (Video Viral on Internet) पर वायरल होना पुलिस के लिए चुनौती साबित हो सकती है.
सोशल मीडिया पर युवक का वीडियो तेजी से वायरल
दरअसल, बिहार के जमुई (Jamui) जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिन्बेरिया गांव के एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Video) पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें युवक दो हथियार और आधा दर्जन कारतूस के साथ वीडियो में दिख रहा है. उसका वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
हिंदी फिल्म के डायलॉग पर युवक बना रहा वीडियो
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक कुर्सी पर बैठकर अपनी जांघ पर दो अवैध हथियार और आधा दर्जन कारतूस रखकर सिगरेट पी रहा है. इस वीडियो में हिंदी फिल्म का एक डायलॉग आवाज के तौर पर लगा रखा है. फिल्म के डायलॉग के वजह से वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
जमुई पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि जी मीडिया नहीं करता है. यह वायरल वीडियो बिहार की जमुई पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती भी है. वायरल वीडियो जमुई के लक्ष्मीपुर इलाके के चीनिवेरिया गांव का का बताया जा रहा है. बहरहाल यह जांच का विषय है. पुलिसिया जांच के बाद ही हकीकत की जानकारी हो पाएगी.
शख्स को गिरफ्तार कर जल्द न्यायालय में किया जाएगा प्रस्तुत
वहीं पूरे मामले को लेकर जमुई सदर एसडीपीओ सतीश सुमन का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. वीडियो में दिख रहे है शख्स को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.
इनपुट- अभिषेक निराला, जमुई
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: अमित शाह कब और कहां फंस गए थे लिफ्ट के अंदर, लालू यादव ने अब कसा तंज