Jamshedpur: जमशेदपुर सांसद ने परिवार संग पीएम मोदी से की मुलाकात, कई बड़े मुद्दों पर हुई चर्चा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1139790

Jamshedpur: जमशेदपुर सांसद ने परिवार संग पीएम मोदी से की मुलाकात, कई बड़े मुद्दों पर हुई चर्चा

Jamshedpur: झारखंड के जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने आज अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान सांसद विद्युत वरण महतो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फूलों का गुलदस्ता देकर अभिवादन किया और शुभकामनाएं दी. इसके बाद उनकी मां सुशीला देवी ने पीएम को एक शॉल भेंट की. 

सांसद विद्युत वरण महतो ने परिवार संग पीएम मोदी से की मुलाकात

Jamshedpur: झारखंड के जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने आज अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान सांसद विद्युत वरण महतो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फूलों का गुलदस्ता देकर अभिवादन किया और शुभकामनाएं दी. इसके बाद उनकी मां सुशीला देवी ने पीएम को एक शॉल भेंट की. जिस पर पीएम मोदी ने उन्हें सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देने के लिए कहा ताकि वो गरीबों के लिए अच्छे काम करते रहें.

  1. पीएम मोदी ने परिजनों से की मुलाकात 
  2. लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख विषयों पर चर्चा 

पीएम मोदी ने परिजनों से की मुलाकात 
प्रधानमंत्री ने स्वयं एक-एक करके उनके परिजनों से मिले और उनका हाल चाल जाना. मुलाकात के अंत में विद्युत वरण महतो ने लगभग 15 मिनट तक कई विषयों पर चर्चा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीन ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए सांसद ने अपने लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख विषयों की ओर उनका ध्यान आकृष्ट किया और चर्चा की. 

लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख विषयों पर चर्चा 
इनमें प्रमुख विषय शामिल है जैसे पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत पटमदा क्षेत्र के लिए स्वर्ण रेखा परियोजना से पंप नहर से सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराना. जिससे लगभग 12000 से 15000 हेक्टेयर में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी. दूसरा विषय कर्मचारी राज्य बीमा निगम के माध्यम से घाटशिला अथवा आदित्यपुर में एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के स्थापना करने के संबंध में है. 

रेल, एयरपोर्ट आदि विषयों को भी उठाया
वहीं तीसरा विषय झारखंड प्रदेश की औद्योगिक क्षेत्र आदित्यपुर में रेल, रक्षा अथवा ऑटोमोबाइल उद्योग ट्रैक्टर आदि से जुड़ी उद्योग की स्थापना हेतु मांग की, जिससे कि मंदी के समय औद्योगिक क्षेत्र के इकाइयों को संकट का सामना नहीं करना पड़े. साथ ही धल्भुम्गढ़ में एयरपोर्ट के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने की भी बात करी. 

आधे घंटे चली बातचीत  
विद्युत वरण महतो ने चांडिल, बोड़ाम, कटिंन, बांदवान होते हुए नई रेलवे लाइन के निर्माण के संबंध में भी बात की. उन्होंने चाईबासा से हाता मुसाबनी, डुमरिया, आस्ति, गुड़ाबांधा, कोईमा होते हुए ओडिशा के मुंबई चौकी एनएच 6 तक राज्य मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में हस्तांतरित कर निर्माण करने की मांग भी पीएम मोदी से की. लोकसभा के प्रधानमंत्री कार्यालय के आवास में उनकी यह मुलाकात लगभग आधे घंटे तक चली. 

यह भी पढ़े- चतरा में गांजा तस्करों को किया गया गिरफ्तार,बड़ी मात्रा में गांजा बरामद

Trending news