Muzaffarpur News: बताया जा रहा है कि नाव से सभी लोग बूढ़ी गंडक नदी पार करके जमीन की नपाई करने जा रहे थे, लेकिन किनारे पर पहुंचने से पहली ही नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई.
Trending Photos
Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर से नाव पलटने की घटना घटित हुई है. यहां कांटी थाना क्षेत्र के कलवारी घाट के नजदीक बूढ़ी गंडक नदी पर नाव पलट गई, जिससे एक ही परिवार के 4 लोग नदी में डूब गए. इस घटना में दो लोगो की डूबने से मौत हो गई. वहीं दो लोगो को सुरक्षित निकाल लिया गया. बताया जा रहा है कि कलबारी के रहने वाले डॉ अजीत चौधरी, पूर्व सैनिक विद्यानंद चौधरी और उनके ही परिवार के दो अन्य सदस्य नाव से बूढ़ी गंडक नदी पार करके जमीन की नपाई कराने जा रहे थे, तभी नदी में नाव पलट गई.
इस घटना में अजीत चौधरी और विद्यानंद चौधरी की मौत हो गई. जबकि स्थानीय लोगों के द्वारा 2 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया तो परिजनों के बीच चीख- पुकार मच गई. इस घटना के बाद पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. पूर्व मंत्री ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जिला प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को तत्काल सरकारी सहायता मुहैया कराई जाए. उन्होंने कहा कि कांटी थाना क्षेत्र के कालबारी क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन लोग एक नाव पर सवार होकर जमीन मापी हेतु बूढ़ी गंडक नदी को पार कर रहे थे. इसी बीच नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
ये भी पढ़ें- बिहार के इन जिलों में पारा पहुंचा 40 डिग्री पार, जानें कब तक झेलनी पड़ेगी उमस की मार
इस घटना में सभी लोग नदी में डूब गए. हालांकि, स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए 4 लोगों को बचा लिया जबकि कलवारी गांव निवासी दो भाई अजित कुमार चौधरी और विद्यानंद चौधरी नदी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि पिछले साल मुजफ्फरपुर में बागमती नदी में एक नाव पलट गई थी. इस घटना में करीब 20 लोगों को बचा लिया गया था जबकि 12 लोग लापता हो गए थे. लापता लोगों के शव एक हफ्ते बाद तक मिलते रहे थे. मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!