बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपने पैतृक गांव में छुटियां एंजॉय कर रहे हैं. अपने परिवार और ग्रामीणों के साथ पंकज चार दिनों से छुटियां मना रहे हैं.
Trending Photos
गोपालगंजः बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपने पैतृक गांव में छुटियां एंजॉय कर रहे हैं. अपने परिवार और ग्रामीणों के साथ पंकज चार दिनों से छुटियां मना रहे हैं. अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपने पैतृक गांव गोपालगंज के बरौली प्रखंड के बेलसंड गांव में अपने माता-पिता से मिलने पहुंचे है.
गांव में अभिनेता कर रहे एन्जॉय
बीते 4 दिनों से वे अपने गांव में ग्रामीणों के साथ खूब एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. पंकज अपने पिता पंडित बनारस तिवारी माता हेमवती देवी बड़े भाई विजेंद्र तिवारी के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने बताया कि इस बार वह 6 माह बाद गांव आये है. गांव में माता पिता और बड़े भाई का आशीर्वाद लेने आए है.
उन्होंने बताया कि गांव में वह आनंद से है, बोरवेल पर नहा रहे हैं, परिजनों संग लिट्टी बना रहे हैं, भागमभाग भरी जिंदगी से निकलकर गांव आए है. यहां इतमिनान मिलता है. लगता है जीवन कितना ठहरा हुआ है. एक संयोग होता है कि पंकज कोई फिल्म रिलीज होने से पहले अपने माता पिता का आशीर्वाद लेने गांव में होते हैं. इस बार वह शेरदिल रिलीज होने के बाद घर पहुंचे है. पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उनकी आनेवाली फिल्मों में फुक्रे 3, ओ माई गॉड 2, वेव सीरीज मिर्जापुर 3 जल्द शामिल है जो जल्द ही रिलीज होने वाली है.
बता दें कि हाल ही में रिलीज पंकज कुमार की फिल्म शेरदिल-द पीलीभीत सागा में पंकज त्रिपाठी के अलावा नीरज काबी और सयानी गुप्ता भी खास भूमिका में नजर आएंगी. बता दें, इस मूवी में शहरीकरण के प्रतिकूल प्रभावों, मानव और पशु संघर्ष साथ ही गरीबी के बारे में एक कहानी सामने रखी गई है. यह फिल्म श्रीजीत मुखर्जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है.
(Report- Madesh Tiwari)