SKMCH में बेहतर व्यवस्था के दावे हो रहे खोखले साबित, जमीन पर लिटाकर मरीजों को चढाई जा रही सलाइन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2356053

SKMCH में बेहतर व्यवस्था के दावे हो रहे खोखले साबित, जमीन पर लिटाकर मरीजों को चढाई जा रही सलाइन

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल SKMCH में मरीजों को जीन पर लिटाकर सलाइन चढ़ाने का मामला सामने आया है.

SKMCH में बेहतर व्यवस्था के दावे हो रहे खोखले साबित

मुजफ्फरपुर: एक तरफ जहां बिहार का स्वास्थ्य विभाग सूबे के सरकारी अस्पतालो में बेहतर व्यवस्थाओं का दावा करती है, वहीं उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल मुजफ्फरपुर के SKMCH के इमरजेंसी बिल्डिंग से ऐसी तस्वीर सामने आ रही है. जिसे देखकर हर कोई हैरान है. मुजफ्फरपुर के SKMCH के इमरजेंसी बिल्डिंग में मरीजों के इलाज की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जो स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खोल रही हैं. दरअसल SKMCH के इमरजेंसी बिल्डिंग में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को जमीन पर बैठकर और जमीन पर ही लेटकर इलाज करवाना पड़ रहा है.

जी बिहार झारखंड की टीम जब वहां पहुंची तो देखा कि जमीन पर कई मरीज सोए हैं और उन्हें पानी की बोतले चढ़ाई जा रही हैं. अस्पताल में जेल चौक से आई महिला मरीज नीलम देवी ने बताया कि उन्हें बेड नहीं मिला है. डॉक्टर ने कहा कि जहां जगह मिले वहां बैठ जाइये, इसलिए साइड में फर्श पर घर से लाए चादर बिछाकर बैठे हैं और यहीं सलाईन चढ़ रहा है. वहीं अन्य महिला मरीज मनीषा देवी भी फर्श पर बैठी मिली और उन्हें उसी हालत में सलाईन चढ़ रहा था, उन्होंने कहा कि बेड नहीं मिल रहा हैं, किसी तरह फर्श पर बैठकर इलाज करा रहे हैं.

हालांकि इन तस्वीरों को लेकर SKMCH की अधीक्षक डॉ कुमारी विभा ने बताया कि इमरजेंसी में सीट से ज्यादा मरीज आ रहे हैं, इसलिए ऐसी समस्या हो रही हैं. उन्होने कहा कि हॉस्पिटल का नया बिल्डिंग बन गया है, अगले महीने उद्घाटन हो जाएगा,फिर ऐसी समस्या नहीं रहेगी. बता दें कि ये पहला मौका नहीं जब SKMCH अस्पताल से ऐसी तस्वीरें सामने आई हो. इससे पहले भी कई मौके पर मुजफ्फरपुर के इस बड़े अस्पताल से ऐसी तस्वीरें सामने आ चुकी है.

इनपुट - मणितोष कुमार

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: भाकपा (माले) ने बिहार सरकार को घेरा, कहा- मानसून सत्र में लोकतंत्र की हत्या हुई

Trending news