Pakur: कुड़िया गांव में डायरिया का कहर, चपेट में आए 16 लोग, जान लीजिए डॉक्टर्स की सलाह
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2406619

Pakur: कुड़िया गांव में डायरिया का कहर, चपेट में आए 16 लोग, जान लीजिए डॉक्टर्स की सलाह

Pakur News: पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखण्ड के बड़ा कुड़िया गांव में डायरिया से डेढ़ दर्जन से अधिक पीड़ित है. घटना की सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल टीम गांव पहुंची. वहीं, सभी का इलाज डॉक्टर्स की टीम कर रही है. इस दौरान उन्होंने लोगों को कई तरह के बचाव के सलाह किया है. 

पाकुड़ के कुड़िया गांव में डायरिया की चपेट में आए 16 लोग

Pakur: पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखण्ड के बड़ा कुड़िया गांव में डायरिया का शिकार कई लोग हैं. जबकि इसी गांव के चार बच्चे समेत 16 व्यक्ति डायरिया से पीड़ित हैं. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल टीम गांव पहुंचकर मामले की जानकारी लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने इसी गांव के और 16 लोग डायरिया से पीड़ित होने की बात कही. उसके बाद सभी पीड़ित बच्चों और व्यक्तियों को इलाज किया जा रहा है. 

डॉ. आनन्द कुमार ने बताया कि सभी पीड़ितों के हालत में सुधार हो रहा है. दूषित पानी पीने की वजह से डायरिया हुई है. उन्होंने कहा कि लोगों को तत्काल पानी को उबाल कर पीने की सलाह दी गई है. खाना गर्म खाने की बात कही गयी है. डॉ. आनन्द कुमार ने आगे कहा कि गांव के ये लोग डायरिया से पीड़ित हैं. 

ग्रामीण और स्वास्थ्य विभाग की मानें तो रामी पहाड़िन 24 वर्ष, मैसा पहाड़िया 03 वर्ष भी डायरिया से ग्रसित हैं. वहीं, जोमी पहाड़िन 25 वर्ष, सुरेश पहाड़िया 23 वर्ष, रूपी पहाड़िन 50 वर्ष, जलीया पहाड़िया 03 वर्ष, धरमा पहाड़िया 12 वर्ष और 19 साल की बेदी पहाड़िन इस बीमारी से पीड़ित हैं. 

यह भी पढ़ें:भागो भागो हाथी आया! हजारीबाग में हाथियों के आतंक से डर-डर के जी रहे लोग

वहीं, जालिया पहाड़िन 22 वर्ष, जबरी पहाड़िन 28 वर्ष, राजी पहाड़िन 24 वर्ष, धरमा पहाड़िया 16 वर्ष, जाबरी पहाड़िन 24 वर्ष, बामना पहाड़िया 48 वर्ष, निजरी पहाड़िन 50 वर्ष, सुरेश पहाड़िया 30 वर्ष, बामना पहाड़िया 02 वर्ष और बामना पहाड़िया 50 वर्ष डायरिया से पीड़ित हैं.

रिपोर्ट:सोहन प्रमाणिक

यह भी पढ़ें:टेंशन खत्म कीजिए रांची वालों! अब खुलकर कीजिए सफर, ऑटो और ई-रिक्शा की हड़ताल खत्म

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news