Best Scooters in India: अगर आप इस नवरात्रि स्कूटर खरीदने का कर रहे प्लान, तो इन 10 मॉडल्स पर कर सकते हैं विचार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1899525

Best Scooters in India: अगर आप इस नवरात्रि स्कूटर खरीदने का कर रहे प्लान, तो इन 10 मॉडल्स पर कर सकते हैं विचार

Best Scooters in India:  यह होंडा का बहुत ही पॉपुलर स्कूटर है. जिसकी कीमत 76,234 रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 82,734 रुपये तक जाती है. यह एक्टिवा का 125 सीसी मॉडल है और इसकी कीमत 79,806 रुपये से शुरू होती है, जो 88,979 रुपये तक जा सकती है.

टॉप स्कूटर्स इन इंडिया

Top 10 Scooters in India: देश भर में नवरात्रि से त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है और इस समय लोग अपने लिए नई गाड़ी खरीदना पसंद करते हैं. इसी वजह से त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री की संख्या बढ़ जाती है. इस मौके का फायदा उठाते हुए कंपनियां भी ग्राहकों को अपनी गाड़ियों पर खास डिस्काउंट ऑफर देती हैं. ऐसे में अगर आप इस नवरात्रि नया स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको देश के टॉप 10 स्कूटरों के बारे में बताने जा रहे हैं.

Honda Activa 6G
यह होंडा का बहुत ही पॉपुलर स्कूटर है. जिसकी कीमत 76,234 रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 82,734 रुपये तक जाती है.

Honda Activa 125
यह एक्टिवा का 125 सीसी मॉडल है और इसकी कीमत 79,806 रुपये से शुरू होती है, जो 88,979 रुपये तक जा सकती है.

TVS Jupiter
यह भारत में दूसरा सबसे बेचा जाने वाला स्कूटर है और इसकी कीमत एक्स शोरूम में 73,240 रुपये से 89,105 रुपये के बीच है.

Honda Dio
होंडा के डियो स्कूटर की बहुत लोकप्रियता है और इसकी कीमत 70,211 रुपये से 77,712 रुपये के बीच में है.

Suzuki Access 125
125 सीसी सेगमेंट में सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर बहुत पसंद किया जाता है और इसकी कीमत 79,899 रुपये से 90,000 रुपये के बीच है.

TVS XL 100
टीवीएस का पॉपुलर मोपेड मॉडल एक्सएल100 बाजार में बहुत लोकप्रिय है और इसकी कीमत 44,999 रुपये से 59,695 रुपये के बीच है.

Hero Xoom 
हीरो मोटोकॉर्प का जूम स्कूटर भी काफी लोकप्रिय है और इसकी कीमत 70,184 रुपये से 78,517 रुपये के बीच है.

Ola S1 Pro
यह भारत का बेस्ट सेलर इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी कीमत 1.40 लाख रुपये से 1.47 लाख रुपये के बीच है.

Ather 450X 
एथर एनर्जी के सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर ऐथर 450एक्स को आप 1.26 लाख रुपये से 1.30 लाख रुपये तक की कीमत पर खरीद सकते हैं.

TVS iQube
यह टीवीएस का सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर है, और इसकी कीमत 1.25 लाख रुपये से 1.62 लाख रुपये के बीच है.

ये भी पढ़ें: Land For Job: लालू-तेजस्वी और राबड़ी को मिली जमानत, 16 तारीख को होगी अगली सुनवाई

Trending news