Bihari Khaini Love: प्राण जाए पर खैनी न जाए! बाढ़ में भी बिक रहे तंबाकू
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2453747

Bihari Khaini Love: प्राण जाए पर खैनी न जाए! बाढ़ में भी बिक रहे तंबाकू

Bihari Khaini Love: बिहार औऱ बिहारियों के खैनी प्रेम के बारे में तो हर कोई जानता है. बिहार के लोग देश के किसी भी इलाके में हो उनसे खैनी का सेवन नहीं छूटता है. 

बाढ़ में भी बिक रहे तंबाकू

पटना: बिहार और बिहारियों का खैनी को लेकर प्रेम के बारे में आपने तो कई बार सुना होगा. यहां तक कि कई बार आपने इसे देखा भी होगा. बिहार के बाहर किसी राज्य या शहर में कोई किसी को खैनी का सेवन करते देख लेता है तो कहते हैं कि ये पक्का बिहारी होगा. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि खैनी और बिहार एक दूसरे के पूरक माने जाते हैं. हालांकि इसके सेवन से इंसान को कई तरह के नुकसान उठाने पड़ते हैं, लेकिन फिर भी लोग इसका सेवन करते हैं. बिहार के हर दूसरे मर्द की कमर में खैनी का डिब्बा आपको दिख जाएगा. बिहार के लोगों में इसकी दीवानगी इतनी है कि कई बार लोगों को नित्य क्रिया से संपन्न होने के लिए भी लोग खैनी का सहारा लेते हैं.

इन दिनों बिहार में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग बिहार से जोड़कर देख रहे है. दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में खैनी और तंबाकू का एक खोखा (बिहार में मिलने वाला छोटी सी लकड़ी की दुकान) दिख रहा है, जिसमें दो लोग खैनी बेचते हुए दिख रहे हैं. वहीं उनके चारों तरफ पानी भरा हुआ है. ऐसे में लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं कि स्थिति चाहे जो भी हो बिहारियों के लिए खैनी नहीं छूटना चाहिए. हालांकि वायरल हो रहे वीडियो में दुकान के अंदर बैठे दोनों लोग नेपाल के लग रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने नेपाली टोपी भी पहन रखी है.

वहीं बाढ़ के बीच गुमटी खोलकर खैनी बेचने का वीडियो लोग बिहार का बताकर जमकर शेयर कर रहे हैं. वहीं अगर बिहार के खैनी की बात करें तो इसकी पहुंच हिंदी फिल्मों तक भी हो चुकी है. खैनी के ऊपर तो बॉलीवुड में गाना भी बनाया जा चुका है. वहीं महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म शोले में तो इसका विलेन गब्बर जब अपनी हथेली पर खैनी ठोकर खाता तो इस सीन पर तो बवाल ही मच गया था.

ये भी पढ़ें- Jharkhand IAS Transfer: झारखंड में छह आईएएस अधिकारियों का तबादला, मंजूनाथ भजंत्री बने रांची के उपायुक्त

नोट: जी बिहार-झारखंड की टीम खैनी या किसी भी तंबाकू पदार्थ के सेवन को प्रमोट नहीं करता है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news