Bihar में Corona का 'तांडव' जारी, राज्य में 14,794 नए कोरोना के मामले सामने आए
Advertisement

Bihar में Corona का 'तांडव' जारी, राज्य में 14,794 नए कोरोना के मामले सामने आए

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए आंकड़े के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 14794 कोरोना के नये मामले सामने आए है.

14,794 नए कोरोना के मामले सामने आए (प्रतीकात्मक फोटो)

Patna: बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में एक बार फिर से कोरोना के मामले दस हज़ार से ज्यादा दर्ज किये हैं. मंगलवार को सरकार द्वारा जारी किये गए आंकड़े के अनुसार 14794 कोरोना के नये केस मिले हैं. 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए आंकड़े के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 14794 कोरोना के नये मामले सामने आए है. इसके अलावा राज्य की राजधानी पटना एक बार फिर से सबसे ज्यादा कोरोना के केस दर्ज किये गए है. पटना में 2681 नए कोरोना के मामले दर्ज किये गए हैं. 

इसके अलावा गया में 767, वैशाली में 637, नालंदा में 618, जमुई में 538, औरंगाबाद में 534, प. चंपारण में 516, समस्तीपुर में 498, बेगूसराय में 462, मुजफ्फरपुर में 461, सारण में 457, भागलपुर में 417, मधुबनी में 411 कोरोना के मामले दर्ज किये हैं. 

गौरतलब है कि राज्य में बढ़ते हुए कोरोना की मामले की वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 मई तक लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया है. उन्होंने ट्वीट कर के लिखा, 'कल सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लाॅकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया। इसके विस्तृत मार्गनिर्देशिका एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह (Crisis management Group) को कार्रवाई करने हेतू निदेश दिया गया है.'

Trending news