लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में सीटी स्कैन की शुरुआत हो गई है. इस दौरान राज्य में मरीजों के लिए यहां सबसे सस्ती दरों पर सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी.
Trending Photos
Patna: लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में सीटी स्कैन की शुरुआत हो गई है. इस दौरान राज्य में मरीजों के लिए यहां सबसे सस्ती दरों पर सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी. पटना में आज इसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया.
इस दौरान मंगल पांडेय ने कहा कि अब सीटी स्कैन लोगों के लिए महंगा नहीं रहेगा. सबसे सस्ती दरों पर सीटी स्कैन की शुरुआत हो गई. इसका इंतजार जनता काफी समय से कर रही थी. पटना का एलएनजेपी अस्पताल हड्डी के इलाज के लिए काफी मशहूर है. यहां पूरे बिहार के लोग इलाज कराने के लिए आते हैं, हालांकि यहां सीटी स्कैन की सुविधा नहीं थी. वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने अलग-अलग सिटी स्कैन के लिए दर तय कर दी है.
सिटी स्कैन दर
ये भी पढ़ें- Kaimur में प्यार करने के लिए मिली ये सजा! लड़के के पिता को सारेआम गोलियों से भूना
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के अनुसार ये सुविधा मरीजों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. रियायती दरों पर मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने बिहार सरकार का धन्यवाद भी दिया. मंगल पांडेय ने दावा किया जल्द ही बिहार के अस्पतालों को सभी सुविधाओं से लैस किया जाएगा, ताकि सभी लोग को ये सुविधा मिल सके.