महिला अधिकारी से मारपीट पर नीतीश कुमार पर बीजेपी, जदयू हमलावर,'जंगलराज का अपडेट...'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1657441

महिला अधिकारी से मारपीट पर नीतीश कुमार पर बीजेपी, जदयू हमलावर,'जंगलराज का अपडेट...'

राजधानी पटना में बालू माफियाओं का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. ताजा मामला बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव के पास से सामने आ रहा है. जहां बालू ओवरलोडिंग चेकिंग के दौरान बालू माफिया सह ट्रक चालकों ने महिला जिला खनन इंस्पेक्टर समेत अन्य कर्मियों की सड़क पर दौड़ा- दौड़ा कर जमकर पिटाई की

महिला अधिकारी से मारपीट पर नीतीश कुमार पर बीजेपी, जदयू हमलावर,'जंगलराज का अपडेट...'

पटनाः राजधानी पटना में बालू माफियाओं का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. ताजा मामला बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव के पास से सामने आ रहा है. जहां बालू ओवरलोडिंग चेकिंग के दौरान बालू माफिया सह ट्रक चालकों ने महिला जिला खनन इंस्पेक्टर समेत अन्य कर्मियों की सड़क पर दौड़ा- दौड़ा कर जमकर पिटाई की. इस दौरान महिला इंस्पेक्टर भागती रही और बालू माफिया उसे खदेड़ते रहे, इस दौरान महिला अधिकारी सड़क पर गिर गई. इसके बावजूद माफियाओं ने महिला अधिकारी को नहीं छोड़ा और उसकी पिटाई करते रहे. अब इस मामले में अलग अलग दलों की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है.

'जंगलराज का अपडेट वर्जन'
वहीं बीजेपी प्रवक्ता मनीष पांडे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब नीतीश कुमार सीधा स्वीकार कर लें कि बिहार पूरी तरह जंगलराज के आगोश में डूब गया है. बिहटा मे जिस प्रकार से महिला पदाधिकारियों के साथ मारपीट की गई अत्यंत दुखद है और यह जंगलराज का अपडेट वर्जन है.

'इस मामले पर सरकार गंभीर' 
वहीं आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो मामला बिहटा में कल सामने आया हैं, उस पर सरकार गंभीर है और सरकार हर स्तर पर प्रशासन को निर्देश दिए है कि जो भी इस मामले में लिप्त है उन्हें चिन्हित किया जाए और कार्रवाई की जाए.

'बिहार में सिर्फ कानून का इकबाल चलेगा'
कांग्रेस प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'बालू माफिया ने सिर्फ प्रशासन और अधिकारी पर हाथ नहीं उठाया, बल्कि उन्होंने कल सरकार के इकबाल पर हाथ उठाने की जरूरत कर ली है. अब प्रशासन शासन और मुख्यमंत्री को इस घटना का संज्ञान लेना ही होगा, बिहार में महागठबंधन की सरकार में सिर्फ और , किसी आदमी या माफिया का नहीं.'

'कानून के राज को चुनौती दी'
जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'बिहटा में जो घटना घटी है बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. बिहार में क्राइम और क्रिमिनल के साथ नो कॉम्प्रोमाइज की नीति है. जिसने भी कानून के राज को चुनौती दी है, उसकी कमर तोड़ दी जाएगी. प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है तीन एफआईआर हुई है और 44 गिरफ्तारियां हुई है. ऐसे लोग जो कानून को तोड़ते हैं, प्रशासनिक महकमे पर हमला करते हैं, उनको औकात में ला दिया जाएगा.'
इनपुट- निषेध कुमार 

यह भी पढ़ें- Video: बालू माफिया बेखौफ! खदान विभाग की टीम पर किया हमला, महिला अधिकारी को बेरहमी से पीटा

 

Trending news